विज्ञापन
This Article is From May 24, 2018

फैमिली प्लानिंग पर जाने क्या बोले 'जमाई राजा', 5 साल पहले सरगुन मेहता से की थी शादी

रवि दुबे ने कहा कि वह और उनकी पत्नी सरगुन मेहता अभी परिवार बढ़ाने की योजना नहीं बना रहे. दोनों की शादी 2013 में हुई थी.

फैमिली प्लानिंग पर जाने क्या बोले 'जमाई राजा', 5 साल पहले सरगुन मेहता से की थी शादी
साल 2013 में शादी के बंधन में बंधे सरगुन और रवि.
नई दिल्ली: टेलीविजन के पॉपुलर शो 'जमाई राजा' फेम एक्टर रवि दुबे जल्द ही एक गेम शो लेकर आ रहे हैं. स्टार प्लस के नए शो 'सबसे स्मार्ट कौन?' के होस्ट रवि ने शो की तस्वीरें और प्रोमो सोशल मीडिया पर जारी की है. प्रोफेशनल लाइफ के साथ रवि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. रवि और टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता पिछले 8 सालों से साथ है. 2013 में इन्होंने शादी रचाई थी, लेकिन अब तक अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया. इस बारे में रवि दुबे ने कहा कि वह और सरगुन अभी परिवार बढ़ाने की प्लानिंग नहीं बना रहे हैं.

'कौन बनेगा करोड़पति 10' का हुआ आगाज, बनना है करोड़पति तो करने होंगे ये काम
 
 

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta) on

रवि ने एक बयान में कहा, "हम दोनों अपने-अपने करियर में बहुत अच्छा कर रहे हैं, और एक बहुत अच्छी स्थिति में हैं. हम अभी परिवार बढ़ाने की योजना नहीं बना रहे, जब इसके लिए सही समय आएगा, तब यह हो जाएगा." 

पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर बयान देकर फंसीं एकता कपूर, 10 ट्वीट में जानें कैसे हुईं Troll

रवि दुबे जल्द गेम शो 'सबसे स्मार्ट कौन?' की मेजबानी करेंगे, जिसमें आम लोगों की बुद्धिमानी और स्मार्टनेस देखने को मिलेगी. रवि ने आईएएनएस को बताया, "शो की अवधारणा बहुत अनोखी है, जिसमें आम लोगों की स्मार्टनेस देखने को मिलेगी. शो लोगों को बुद्धिमानी से सही समय पर सही जवाब देकर अमीर बनने का मौका देता है. शो में कोई भी भाग ले सकता है, इसके लिए किसी पूर्व-आवश्यक कौशल या प्रतिभा की जरूरत नहीं है."
 
 

A post shared by Ravi Dubey (@ravidubey2312) on

 
 

A post shared by Ravi Dubey (@ravidubey2312) on

शिल्पा शिंदे-सुनील ग्रोवर ने किया 'नागिन डांस', देखें हसीन नागिन और चश्मे वाले नाग की जुगलबंदी

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने शो के लिए अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने पर काम किया है, उन्होंने कहा कि उन्हें सामान्य ज्ञान की जानकारी रखना पसंद है, प्रतिभागियों को मौजूदा घटनाक्रमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए और सही समय पर सही जवाब देना होगा.  'सबसे स्मार्ट कौन' का प्रसारण 4 जून से सोमवार से शुक्रवार शाम 6.30 बजे स्टार प्लस पर होगा. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com