
फिल्म बाहुबली में प्रभास की आवाज बने शरद केलकर टीवी इंडस्ट्री के एक नायाब सितारे रहे हैं. उन्होंने अपनी ही को-एक्टर कीर्ति के साथ शादी की थी, जो सात फेरे में वैम्प के रोल के लिए जानी जाती हैं. 2005 में उनके रोल को सीरियल में काफी पसंद किया गया था. कीर्ति और शरद केलकर की शादी को लगभग 20 साल हो चुके हैं और दोनों की जोड़ी आज भी बहुत कमाल लगती हैं. हाल ही में शरद केलकर और कीर्ति केलकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा हैं, जिसमें कीर्ति क्रूस पर खड़ी होकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं और शरद भी उनके साथ मस्ती में मगन दिख रहे हैं. जबकि उनकी बेटी चेहरा छिपाए शर्मिंदा होती दिख रही हैं.
क्यूट लुक में नजर आए शरद और कीर्ति केलकर
इंस्टाग्राम पर कीर्ति ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं. इस वीडियो में वह ब्लू डेनिम शॉर्ट्स और पिंक कलर की शर्ट पहने समंदर के बीच में क्रूस पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में सॉन्ग प्ले हो रहा है कुड़ी नू नचने दें. पोल पकड़ कर डांस करती हुई कीर्ति के बाजू में शरद केलकर भी बैठे हुए हैं, जो उनके डांस को देखकर खुद भी थिरक रहे हैं और दोनों खूब मस्ती कर रहे हैं. लेकिन कीर्ति के राइट साइड में उनकी बेटी काफी इंबेरिस फील कर रही है. कीर्ति का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और 1 लाख 12 हजार से ज्यादा यूजर्स इसे लाइक कर चुके हैं.
2005 में शादी के बंधन में बंधे शरद और कीर्ति
शरद केलकर और कीर्ति केलकर टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल माने जाते हैं. दोनों ने साल 2005 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात साल 2004 में टीवी सीरियल आक्रोश के सेट पर हुई थी, दोनों ने साथ में सात फेरे और नच बलिए 2 में भी काम किया. 1 साल के बाद उन्होंने शादी कर ली. उनकी एक बेटी भी जिसका नाम केशा हैं. दोनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीर और वीडियो आए दिन शेयर करते रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं