कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show) में जब सितारे आते हैं तो जमकर हंगामा मचता है. इस हफ्ते बीजेपी (BJP) के दो सांसद और भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) से सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) और मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कॉमेडी किंग के साथ जमकर मस्ती की थी. रवि किशन और मनोज तिवारी की ट्यूनिंग देखने वाली थी. यही नहीं, दोनों के बीच मजाक भरी नोक-झोंक भी चली. अब द कपिल शर्मा शो के यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखे जा रहे हैं.
कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि रवि किशन (Ravi Kishan) पिछली बार शो में नहीं आए थे तो उनके पीछे से उनकी खूब खिंचाई की गई थी. कपिल का इशारा मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) की ओर होता है. इस पर रवि किशन जवाब देते हैं, 'जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोंड़ेगे नहीं.' इस पर मनोज तिवारी कहां पीछे रहने वाले हैं और वह इस पर रिप्लाई करते हैं, 'मैं इस आदमी को गंभीरता से नहीं लेता.'
इस तरह कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show) में जमकर ठहाके लगते हैं. यही नहीं, भोजपुरी सितारों रवि किशन (Ravi Kishan) और मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अपने क्रिकेट में भी हाथ आजमाए और दोनों के कई राज भी खोले.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं