विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2022

उत्तराखंड की बाढ़ पीड़िता के नेशनल एथलीट बनने की कहानी है 'रज्जो', सेलेस्टी बैरागी बोलीं- एक्साइटेड हूं

स्टार प्लस का अपकमिंग शो 'रज्जो' एक ऐसा शो है, जो 'रज्जो' की दिल को छू लेने वाली और प्रेरणादायक यात्रा और केदारनाथ बाढ़ के बाद के उनके जीवन को प्रदर्शित करेगा.

उत्तराखंड की बाढ़ पीड़िता के नेशनल एथलीट बनने की कहानी है 'रज्जो', सेलेस्टी बैरागी बोलीं- एक्साइटेड हूं
सेलेस्टी बैरागी फोटो
नई दिल्ली:

स्टार प्लस का अपकमिंग शो 'रज्जो' एक ऐसा शो है, जो 'रज्जो' की दिल को छू लेने वाली और प्रेरणादायक यात्रा और केदारनाथ बाढ़ के बाद के उनके जीवन को प्रदर्शित करेगा. यह वास्तव में एक स्पेशल टेलीविजन शो है, जो ट्रैजिक केदारनाथ बाढ़ के विभिन्न तत्वों को प्रदर्शित करेगा. 2013 में आई केदारनाथ बाढ़ एक ऐसी विनाशकारी प्राकृतिक आपदा थी, जो केदारनाथ के लोगों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थी और उन्हें बहुत सी बुरी यादों के साथ छोड़ गई है. 

स्टार प्लस का आने वाला शो 'रज्जो' पहली बार एक ऐसी लड़की की कहानी लेकर आएगा, जो इस विनाशकारी घटना से बच गई और उसके बाद उसका जीवन कैसे बदल गया. जहां शो में प्रतिभाशाली सेलेस्टी बैरागी 'रज्जो' के रूप में मुख्य भूमिका में होंगी, वहीं यह शो दर्शकों के लिए एक बहुत ही दिल को छू लेने वाली कहानी लेकर आ रहा है.

हाल में अपने किरदार और शो के बारे में बात करते हुए सेलेस्टी ने साझा किया, "यह एक बहुत ही खास किरदार है, जो मेरे समाने आया है. यह पहली बार है कि कोई टीवी शो केदारनाथ बाढ़ की कहानी लाएगा. यह शो रज्जो की एक दिल दहला देने वाली कहानी पेश करेगा, जो दुखद घटना से बच गई और उसके बाद उसका जीवन कैसे बदल गया. यह रज्जो की आगे की लाइफ को एक्सप्लोर करता है, जो तमाम बाधाओं के बावजूद अपने लक्ष्य को हासिल करती है. मैं इस किरदार को निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं". 'रज्जो' को स्टार प्लस पर 22 अगस्त 2022 को शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com