विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2024

कुबूल है की जोया बनेंगी दुल्हनिया, शादी की रस्में शुरू होने पर मंगेत्तर संग सुरभि ज्योति ने पहली बार शेयर की रोमांटिक फोटो

कूबुल है एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने शादी की रस्मों के शुरू होने से पहले खूबसूरत तस्वीरें बॉयफ्रेंड सुमित सुरी के साथ शेयर की है.

कुबूल है की जोया बनेंगी दुल्हनिया, शादी की रस्में शुरू होने पर मंगेत्तर संग सुरभि ज्योति ने पहली बार शेयर की रोमांटिक फोटो
Surbhi Jyoti Mehendi Ceremony Pics: सुरभि ज्योति ने अपनी शादी से पहले बॉयफ्रेंड संग शेयर की खूबसूरत फोटो
नई दिल्ली:

कूबुल है, गुनाह, इश्कबाज और नागिन जैसे सीरियल्स से फैंस के दिलों में जगह बना चुकीं एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की शादी की खबरें जोरों पर हैं. कहा जा रहा है कि वह 27 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधेंगी. इसी बीच एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड सुमित सुरी के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं और अपने रिश्ते पर मोहर लगाई है. यह फोटो उनके प्रीवेडिंग रस्मों की झलक है. सोशल मीडिया पर तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और उन्हें फैंस का प्यार मिल रहा है. वहीं फैंस बेसब्री से उनकी शादी की तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं. 

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में ग्रीन कलर के खूबसूरत सूट में सुरभि ज्योति नजर आ रही हैं. वहीं सुमित भी मैचिंग कुर्ते पजामे में दिख रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा गया, ये जड़ें गहरी हैं, धूप और बारिश, लचीलापन और अनुग्रह की कहानियां लेकर आती हैं. सुमित और मैंने प्रकृति की पवित्र छत्रछाया में यहां से अपनी यात्रा शुरू करने का फैसला किया, उन पेड़ों का सम्मान करते हुए जो ऊंचे खड़े हैं और पांच तत्व जो हमें संपूर्ण रखते हैं.

खबरों की मानें तो सुमित और सुरभि 27 अक्टूबर रविवार को जिम कॉर्बेट के अहाना रिसॉर्ट में फैमिली और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी करने वाले हैं. जबकि इससे पहले खबरें थीं कि वह मार्च में राजस्थान में शादी करने वाले हैं. 

गौरतलब है कि सुमित सुरी एक एक्टर और प्रोड्यूसर हैं, जो ऋषिकेश से आते हैं. वह कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं. जबकि वॉर्निंग फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया है, जिसे गुरममीत सिंह ने डायरेक्ट किया था. वह खतरों के खिलाड़ी 4 में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com