बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में रोज कुछ नया दांव-पेंच देखने को मिलता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. दरअसल, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नोमिनेशन की बारी आ चुकी है और अधिकतर घरवालों ने माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) को टारगेट किया है. बिग बॉस 13 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रश्मि देसाई (Rashami Desai) और विशाल आदित्य सिंह (Vishal Singh) सहित कई घरवाले नोमिनेशन के लिए माहिरा शर्मा का नाम लेते हैं.
Aaj phir aayi nominations ki baari aur gharwalon ne kiya #MahiraSharma ko target!
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 1, 2020
Dekhiye kaun hoga iss hafte nominate aaj raat 10.30 baje!
Anytime on @justvoot. @Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/NiXcITZcmA
माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) खुद को टारगेट होता देख कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें रश्मि देसाई (Rashami Desai) और विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) के नोमिनेशन से कोई फर्क नहीं पड़ता. इस वीडियो को बिग बॉस ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो शेयर कर लिखा गया है: 'आज फिर आई नोमिनेशन की बारी और घरवालों ने किया माहिरा शर्मा को टारगेट'. वैसे भी घरवाले माहिरा शर्मा को कई बार यह कहते पाए गए हैं कि पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के बिना उनका कोई वजूद नहीं है बिग बॉस के घर में.
प्रीति जिंटा ने New Year पर Video किया पोस्ट, बोलीं- हर कोई खुश नहीं है... देखें Tweet
Kya #AsimRiaz aur @vishalsingh713 ki baat maan kar @TheRashamiDesai palat degi apna saara game?
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 31, 2019
Watch this tonight at 10:30 pm.
Anytime on @justvoot @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/0y2ap5jZxI
माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) का इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें हिंदुस्तानी भाउ से उनकी नोंकझोंक हुई थी. बता दें कि बीते दिनों अरहान खान (Arhan Khan) घर से बाहर हो गए. अरहान खान के बेघर होने के बाद कंटेस्टेंट विशाल सिंह (Vishal Singh) और आसिम रश्मि देसाई (Rashami Desai) को उनके गेम पर ध्यान देने की सलाह देते नजर आए थे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं