विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2024

माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी बनकर इस टीवी एक्टर के साथ रीक्रिएट किया देवदास का सीन, वीडियो देख लोग बोले- ओवरएक्टिंग...

माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान की फिल्म देवदास सुपरहिट साबित हुई थी. इसके आइकॉनिक सीन को एक बार फिर रीक्रिएट किया गया है.

माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी बनकर इस टीवी एक्टर के साथ रीक्रिएट किया देवदास का सीन, वीडियो देख लोग बोले- ओवरएक्टिंग...
माधुरी दीक्षित के साथ रीक्रिएट किया फिल्म देवदास का सीन
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म देवदास का हर कोई दीवाना है. आज भी इस फिल्म के गाने और डायलॉग्स लोगों को मुंह जुबानी याद हैं. देवदास बनकर शाहरुख खान ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. अब माधुरी दीक्षित ने इस सीन को एक बार फिर रीक्रिएट किया है.  बस फर्क इतना है कि उनके साथ इस बार रियल देवदास नहीं बल्कि शालीन भनोट हैं. माधुरी दीक्षित ने आइकॉनिक सीन को शालीन भनोट के साथ किया. 

शालीन बने देवदास

खास बात ये है कि माधुरी और शालीन ने देवदास का ये सीन इंडिया में नहीं बल्कि अमेरिका में रिक्रिएट किया है जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में पहले माधुरी दीक्षित कहती हैं देव बाबू क्यों करते हैं ऐसा. उसके बाद शालीन शाहरुख खान के अंदाज में डायलॉग बोलते हैं. मगर वो जिस तरह से एक्टिंग कर रहे हैं उसे देखकर हर किसी की हंसी छूट जाती है. वीडियो के लास्ट में शालीन अपने सिर पर पर कांच की बोतल फोड़ लेते हैं.

पसंद नहीं आई फैंस को एक्टिंग

शालीन भनोट की एक्टिंग देखकर फैंस की हंसी छूट रही है. वो वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा- यहां भी ओवरएक्टिंग. दूसरे ने लिखा- 50 रुपये काट ओवरएक्टिंग के. एक ने लिखा- इसकी ओवरएक्टिंग किस जन्म में खत्म होगी. बता दें शालीन इन दिनों रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आ रहे हैं. वो शो में खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आते हैं. जिन्हें देखकर हर कोई चौंक जाता है. शो में शालीन को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं माधुरी दीक्षित के पास भी कई प्रोजेक्ट्स हैं वो जल्द ही अपने प्रोजेक्ट्स की अनाउंसमेंट करेंगी. साथ ही वो एक माधुरी टूर करेंगी जिसका नाम फॉरएवर क्वीन ऑफ बॉलीवुड - माधुरी दीक्षित रखा गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com