विज्ञापन
Story ProgressBack

मस्त कलंदर पर क्लासिकल डांस करती दिखीं माधुरी दीक्षित, बजने लगीं तालियां और सीटियां

डांस दीवाने के नए प्रोमो में माधुरी दीक्षित को शो के कंटेस्टेंट्स के साथ क्लासिकल डांस करते हुए देखा जा सकता है. वहीं सुनील शेट्टी और उर्मिला मातोंडकर समेत सभी लोगों को सीटियां औऱ तालियां बजाते नजर आ रहे हैं.

Read Time: 2 mins
मस्त कलंदर पर क्लासिकल डांस करती दिखीं माधुरी दीक्षित, बजने लगीं तालियां और सीटियां
डांस दीवाने के नए प्रोमो में दिखा माधुरी दीक्षित का क्लासिकल डांस
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित के डांस का हर कोई दीवाना है. वहीं इन दिनों फिल्मों में तो नहीं लेकिन रियलिटी शो डांस दीवाने के मंच पर उनके डांस की झलक देखने को मिल ही जाती है. वहीं फैंस तारीफें करते नहीं थकते हैं. इसी बीच टिकट टू फिनाले एपिसोड में उर्मिला मातोंडकर के आने से यह ट्रीट दोगुनी होती दिख रही है क्योंकि शो में डांस के साथ साथ फिनाले में जाने का जोर दिखता हुआ नजर आ रहा है. इसका सबूत शेयर किए गए लेटेस्ट प्रोमो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसे देखकर खुद माधुरी दीक्षित भी स्टेज पर पहुंचकर क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं. 

कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर डांस दीवाने का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें तरकश धमाकेदार परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे हैं. गाने दमादम मस्त कलंदर पर क्लासिकल डांस देख सुनील शेट्टी, माधुरी दीक्षित और उर्मिला मातोंडकर तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इसके बाद खुद माधुरी स्टेज पर पहुंचती हैं और दोनों कंटेस्टेंट के साथ क्लासिकल डांस करती हुई नजर आती है. इसे देखकर शो में सीटियां और तालियों की गूंज सुनने को मिलती है. 

प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, तरकश के धमाकेदार डांस को देखकर माधुरी ने किया उन्हें ज्वॉइन. देखिए डांस दीवाने, हर शनि-संडे रात 9.30 बजे सिर्फ कलर्स पर. इस वीडियो को देखकर फैंस ने रिएक्शन देना शुरु कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, सुपर्ब. दूसरे यूजर ने लिखा, सबसे क्यूट सरदारजी एवर. लवली परफॉर्मेंस, तीसरे यूजर ने लिखा, क्या बात है. एक और वेरिएशन ले आए... कहां से लाते हो इतनी वैरायटी. एक्सीलेंट. 

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अंकिता लोखंडे के घर का इनसाइड वीडियो वायरल, पति विक्की जैन के पैर दबाती दिखी टीवी की टॉप एक्ट्रेस
मस्त कलंदर पर क्लासिकल डांस करती दिखीं माधुरी दीक्षित, बजने लगीं तालियां और सीटियां
KKK 14: अभिषेक कुमार, असीम रियाज नहीं शो की इस धाकड़ कंटेस्टेंट से शिल्पा शिंदे को लगता है डर 
Next Article
KKK 14: अभिषेक कुमार, असीम रियाज नहीं शो की इस धाकड़ कंटेस्टेंट से शिल्पा शिंदे को लगता है डर 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;