विज्ञापन

कोई इस दुनिया में नहीं तो कोई कह चुका एक्टिंग को अलविदा, 25 साल बाद कैसा दिखता है क्योंकि सास भी कभी बहू थी का पुराना परिवार

एकता कपूर का फेमस शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी दोबारा टेलीविजन पर दस्तक देने वाला है, लेकिन इसकी स्टार कास्ट इतने सालों में कितनी बदल गई है आइए आपको दिखाते हैं.

कोई इस दुनिया में नहीं तो कोई कह चुका एक्टिंग को अलविदा, 25 साल बाद कैसा दिखता है क्योंकि सास भी कभी बहू थी का पुराना परिवार
25 साल बाद ऐसे दिखते हैं क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सितारे
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री का सबसे फेमस और टॉप रेटेड डेली सोप क्योंकि सास भी कभी बहू थी, जो साल 2000 में स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया गया था 25 साल बाद दोबारा यह शो टेलीविजन पर दस्तक देने को तैयार है. इसका प्रोमो भी आ चुका है और फैंस भी इस शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन 25 सालों में क्योंकि सास भी कभी बहू थी कि स्टार कास्ट कितनी बदल गई है और कैसे दिखने लगी है, आइए हम आपको दिखाते हैं एक वायरल वीडियो, जिसमें क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सितारों की फोटोज का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं.

इतना बदल गई क्योंकि सास भी कभी बहू थी कि स्टार कास्ट

इंस्टाग्राम पर cinematic_dipall नाम से बने पेज पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल के एक्टर एक्ट्रेस का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं. इसमें बताया गया है कि 25 साल पहले यह सेलिब्रिटीज कैसे दिखते थे और अब कैसे हो गए हैं.

वीडियो में पहले सीरियल में प्रियंका दत्ता का रोल निभाने वाली अंचित कौर अब 48 साल की हो गई है, शो के दौरान वो 26 साल की थी.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी के विलेन अंश गुजराल 2003 में 29 साल के थे, अब उनकी उम्र 51 साल हो गई है और वह पहले से काफी डिफरेंट नजर आने लगे हैं.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तरुण विरानी का रोल निभाने वाले आलोक अरोड़ा 45 साल के हो गए हैं.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल निभाने वाली अमृता अब 38 साल की हो गई है. शो के दौरान वह 26 साल की थी और अनुपम की बेटी का किरदार निभाया था.

क्योंकि शादी कभी बहू थी में नंदिनी का रोल प्ले करने वाली गौरी प्रधान 48 साल की हो गई हैं. शो के दौरान वो केवल 26 साल की थीं.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल निभाने वाली सावरी उस समय 11 साल की थी और अब 25 साल की हो गई हैं, उनका असली नाम मौसमी हैं.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में रवि का रोल निभाने वाले परमीत सेठी अब 58 साल के हो गए.

क्योंकि में प्रताप सचदेवा का रोल निभाने वाले एक्टर अब 70 साल के हो गए हैं, उनका रियल नाम भी प्रताप ही हैं.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में केसर कपाड़िया का रोल निभाने वाली रेशम अब 52 साल की हो गई हैं.

क्योंकि में शोभा का किरदार निभाने वाली रितु चौधरी की उम्र अब 45 साल हो गई है, वह काफी डिफरेंट नजर आने लगी हैं.
शो में अंश गुजराल के पिता आदित्य गुजराल का रोल निभाने वाले सलीम शाह अभी 51 साल के हो गए हैं और काफी डिफरेंट नजर आने लगे हैं.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में कबीर का रोल निभाने वाले विक्रम आचार्य भी 51 साल के हो गए हैं और काफी अलग लगने लगे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com