Kushal Punjabi Death: टीवी से बॉलीवुड तक में अपनी राह बनाने वाले कुशाल पंजाबी (Kushal Punjabi) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने आत्महत्या कर ली है. हालांकि, उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. टेलीविजन एक्टर कुशाल पंजाबी (Kushal Punjabi Death) का शव पाली हिल स्थित उनके आवास पर लटका हुआ मिला. पुलिस को उनके घर से एक सुसाइड नोट मिला है. इस मामले की एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की गई और पुलिस आगे की जांच कर रही है.
रवीना टंडन ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले पर पेश की सफाई, बोलीं- हम माफी मांगते हैं अगर...
Mumbai: Television actor Kushal Punjabi found hanging at his Pali Hill residence. Police has found a suicide note at his residence. Accidental Death Report (ADR) filed, further investigation underway
— ANI (@ANI) December 27, 2019
कुशाल के निधन की जानकारी टीवी के मशहूर एक्टर करणवीर बोहरा (Karan Vir Bohra) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह कुशाल पंजाबी के निधन से अभी भी हैरान हैं. करणवीर बोहरा ने कुशाल के निधन की जानकारी देते हुए लिखा, "तुम्हारे जाने की खबर से मैं हैरान हूं. मैं अब तक इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहा हूं. मुझे पता है कि तुम एक अच्छी जगह पर हो, लेकिन यह समझने में काफी मुश्किल है. आपने मुझे बहुत प्रेरित किया है. मैं हमेशा आपको याद रखूंगा." करण पटेल (Karan Patel) ने कुशाल (Kushal Punjabi) की फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, "RIP मेरे भाई, ये सच हो गया जब वे कहते थे कि मुस्कान वाले चेहरे सबसे ज्यादा दुख छिपाते हैं."
रवीना टंडन ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले पर पेश की सफाई, बोलीं- हम माफी मांगते हैं अगर...
Ur demise has shocked the hell out of me.I'm still in denial @PunjabiKushal I know you are in a happier place,but this is unfathomable.
— Karanvir Bohra (@KVBohra) December 26, 2019
You really inspired me with the way you saw life, but what was I to know.
I will always remember u as a #dancingdaddy #fit & a #lifeenthusiast pic.twitter.com/qv31QMH8C8
सलमान खान की 'दबंग 3' ने 7वें दिन मचाया तूफान, कमा डाले इतने करोड़
बता दें कि कुशाल पंजाबी (Kushal Punjabi) का जन्म 23 अप्रैल, 1982 को हुआ था. एक टेलीविजन एक्टर और मॉडल के रूप में पहचान बनाने वाले कुशाल पंजाबी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना हाथ अजमाया था. उन्होंने अ माउथफुल ऑफ स्काई, लव मैरिज, देखो मगर प्यार से, कभी हां कभी ना, ये दिल चाहे मोर, फियर फैक्टर, कसम से, अंतरिक्ष, हम तुम, जोर का झटका, आसमान से आगे, तेरी मेरी लव स्टोरी और राजा की आएगी बारात जैसे कई कार्यक्रमों में अहम भूमिका निभाई है. वहीं, फिल्मों की बात करें तो उन्होंने सलाम-ए-इश्क, धन धना धन गोल, क्रेजी कुक्कड़ फैमिली, हमको इश्क ने मारा और काल जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको या किसी जानने वाले को मदद की जरूरत है तो आप पास के मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट से संपर्क करें)
हेल्पलाइन नंबर :
आसरा : 91-22-27546669 (24 घंटे सेवा)
स्नेहा फाउंडेशन : 91-44-24640050 (24 घंटे सेवा)
वंद्रेवाला फाउंडेशन : 1860-2662-345, 1800-2333-330 (24 घंटे सेवा)
iCall : 022-25521111 (सोमवार से शनिवार, सुबह 8:00 बजे से रात 10:00बजे तक)
कनेक्टिंग एनजीओ : 18002094353 ( दोपहर 12 बजे से 8 बजे तक)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं