विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2017

आमिर खान की राह पर चले अभिषेक बच्चन, KBC-9 में बताया इनकी खातिर छिदवाए कान

कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अभिषेक बच्चन ने पिता अमिताभ बच्चन के सामने शेयर किया ऐसा सच, जानकर आप भी हो जाएंगे भावुक

आमिर खान की राह पर चले अभिषेक बच्चन, KBC-9 में बताया इनकी खातिर छिदवाए कान
KBC 9 में अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली: रिएलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 9’ के आने वाले एपिसोड में अभिषेक बच्चन गूंज फाउंडेशन के संस्थापक अंशु गुप्ता के साथ एक अच्छे काम का समर्थन करते हुए नजर आएंगे. इस एपिसोड में उन कोशिशों को दिखाया जाएगा जो अंशु ने प्राकृतिक आपदाओं के दौरान पीड़ितों को कपड़े और रिसाइकल करने योग्य सैनिटरी नैपकिंस देकर उनकी मदद करने के लिए की है. इसके अलावा, इस एपिसोड में अभिषेक बच्चन उस बात का भी खुलासा करेंगे जो उन्हें आमिर खान की लीग में खड़ा कर देगा.

Video: 'बातों-बातों में' अमिताभ बच्चन के साथ




यह भी पढ़ेंः इस एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर मांगा था काम, मिल गई अनुभव सिन्हा की ‘मुल्क’

स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन (पिता-पुत्र) की इस जोड़ी को देखना भी दिलचस्प होगा जहां पिता सवाल पूछेंगे और बेटा उसके जवाब देगा. जब यह ऐपिसोड चालू था. तभी अंशु गुप्ता ने अभिषेक बच्चन से उनके कान के छेद के बारे में पूछा. जिस पर अभिषेक बच्चन ने बताया कि आराध्या बच्चन के कान छिदवाने के दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित किया था कि आराध्या को कोई नुकसान न पहुंचे और इसीलिए उन्होंने सबसे पहले अपने कान छिदवाकर यह देखा कि इससे दर्द नहीं होगा और उसके बाद ही आराध्या के कान छेदने की मंजूरी दी.

यह भी पढ़ेंः इनसे लकी कौन होगा! टूटी-फूटी हिंदी बोल बॉलीवुड की A-Lister बनीं ये एक्ट्रेसेस

सेट से जुड़े सूत्र ने बताया, “अभिषेक जब इस वाकये के बारे में बता रहे थे तो अमिताभ बच्चन उनकी तरफ बड़े प्यार से देख रहे थे. अभिषेक भावुक पिता हैं. उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी चीज उनकी बेटी को नुकसान न पहुंचा पाए.”

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com