
KBC 9 में अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Kbc-9 में दिखेगी पिता पुत्र की जोड़ी
आराध्या का जिक्र भी निकलेगा शो में
भावनात्मक पिता हैं अभिषेक बच्चन
Video: 'बातों-बातों में' अमिताभ बच्चन के साथ
यह भी पढ़ेंः इस एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर मांगा था काम, मिल गई अनुभव सिन्हा की ‘मुल्क’
स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन (पिता-पुत्र) की इस जोड़ी को देखना भी दिलचस्प होगा जहां पिता सवाल पूछेंगे और बेटा उसके जवाब देगा. जब यह ऐपिसोड चालू था. तभी अंशु गुप्ता ने अभिषेक बच्चन से उनके कान के छेद के बारे में पूछा. जिस पर अभिषेक बच्चन ने बताया कि आराध्या बच्चन के कान छिदवाने के दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित किया था कि आराध्या को कोई नुकसान न पहुंचे और इसीलिए उन्होंने सबसे पहले अपने कान छिदवाकर यह देखा कि इससे दर्द नहीं होगा और उसके बाद ही आराध्या के कान छेदने की मंजूरी दी.
यह भी पढ़ेंः इनसे लकी कौन होगा! टूटी-फूटी हिंदी बोल बॉलीवुड की A-Lister बनीं ये एक्ट्रेसेस
सेट से जुड़े सूत्र ने बताया, “अभिषेक जब इस वाकये के बारे में बता रहे थे तो अमिताभ बच्चन उनकी तरफ बड़े प्यार से देख रहे थे. अभिषेक भावुक पिता हैं. उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी चीज उनकी बेटी को नुकसान न पहुंचा पाए.”
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...