विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2024

KBC का वो सीजन जब कोई कंटेस्टेंट नहीं बना करोड़पति, अमिताभ बच्चन नहीं इस लेजेंड्री एक्ट्रेस ने होस्ट किया था शो

आज हम आपको KBC यानी Kaun Banega Crorepati के एक ऐसे सीजन के बारे में बताएंगे जब एक भी करोड़पति नहीं बना था.

KBC का वो सीजन जब कोई कंटेस्टेंट नहीं बना करोड़पति, अमिताभ बच्चन नहीं इस लेजेंड्री एक्ट्रेस ने होस्ट किया था शो
जब KBC से दूर हुए थे अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली:

जिस तरह बिग बॉस सलमान खान के बिना अधूरा लगता है उसी तरह केबीसी को आप अमिताभ बच्चन  के बिना सोच भी नहीं सकते. बिग बी ही हैं जो इस शो में असली ग्रेस और मजा लेकर आते हैं. हर साल दर्शकों को इंतजार रहता है कि केबीसी शुरू हो और फिर अमिताभ बच्चन का ये क्विज शो देखने को मिले. इस शो ने इतने सालों में कई कंटेस्टेंट के सपने सच किए. कई जरूरतमंद कंटेस्टेंट को हिम्मत दी और इनाम की रकम से मंजिल हासिल करने की राह दिखाई. लेकिन एक साल ऐसा था जब केबीसी में कोई भी कंटेस्टें करोड़पति नहीं बन पाया. आपको जानकर हैरान होगी कि उस साल बिग बी इस शो के होस्ट नहीं थे. अब आप कह सकते हैं कि अमिताभ बच्चन केबीसी के लिए एक जांचे परखे टोटके जैसे हैं. यही वो टोटका है जो शो के साथ साथ कंटेस्टेंट की भी सक्सेस की गारंटी देता है.

आप बिग बी यानी कि बच्चन साहब को केबीसी का लकी चार्म भी कह सकते हैं. क्योंकि जिस सीजन में वो नहीं थे उनकी गैर मौजूदगी का खामियाजा कंटेस्टेंट को भुगतना पड़ा था. ये केबीसी का तीसरा सीजन था. बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन तबीयत खराब होने के चलते इस शो का हिस्सा नहीं बन पाए थे. ऐसे में शो मेकर्स ने किंग खान यानी शाहरुख को ये हॉट सीट दी. लेकिन रोमांस किंग का जादू इस शो के लिए फायदेमंद नहीं रहा. इतना ही नहीं उस साल कोई कंटेस्टेंट करोड़पति नहीं बन पाया. शाहरुख हाथ फैलाए चार्मिंग स्माइल के साथ कंटेस्टेंट्स को बुला रहे थे लेकिन फिर भी कोई कंटेस्टें उस 'करोड़ी सवाल' तक नहीं पहुंच पाया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com