विज्ञापन

KBC: 16 सीजन और 1368 एपिसोड, अब तक इतने हजार लोगों को लखपति-करोड़पति बना चुका है बिग बी का शो

अमिताभ बच्चन का क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) हर साल काफी सुर्खियों में रहता है. लोग उनके शो में हिस्सा लेते हैं और अपने ज्ञान के दम पर लाखों-करोड़ों रुपये जीतते हैं.

KBC: 16 सीजन और 1368 एपिसोड, अब तक इतने हजार लोगों को लखपति-करोड़पति बना चुका है बिग बी का शो
अब तक कितने प्रतियोगी पहुंच चुके हैं KBC की हॉटसीट तक
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन का क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) हर साल काफी सुर्खियों में रहता है. लोग उनके शो में हिस्सा लेते हैं और अपने ज्ञान के दम पर लाखों-करोड़ों रुपये जीतते हैं. कौन बनेगा करोड़पति ने अब तक कई लोगों की किस्मत और जिंदगी को बदल डाला है. बीते 16 सीजन में अमिताभ बच्चन के शो में कई लोगों ने हिस्सा लिया है. आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताने वाले हैं. 16 यादगार सीजन और 1368 शानदार एपिसोड्स के साथ अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए, कौन बनेगा करोड़पति अब तक कुल 2143 प्रतियोगियों का स्वागत हॉट सीट पर कर चुका है.

ये भी पढ़ें: स्कूल में टाइगर श्रॉफ को था जिससे प्यार, आज वो है सिल्वर स्क्रीन की सुपरस्टार, इनकी सादगी से हर किसी को प्यार

जैसे ही सीजन 17 की शुरुआत होने जा रही है, दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर है! इस साल का अभियान ‘जहां अकल है, वहां अकड़ है' दर्शकों के दिलों को छू गया है. यह सिर्फ एक टैगलाइन नहीं, बल्कि अकल (बुद्धिमत्ता) और अकड़ (गर्व) का उत्सव है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ जारी प्रोमो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हर जगह लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है, सभी अपनी बुद्धि को और तेज कर रहे हैं ताकि इस सीजन में वे हॉट सीट पर जगह बना सकें.

कौन बनेगा करोड़पति की प्रतिष्ठित हॉट सीट के लिए मिली अभूतपूर्व भागीदारी इस शो की अपार लोकप्रियता का प्रमाण है. यह देश के आम लोगों में बढ़ते आत्मविश्वास को भी दर्शाती है – यह विश्वास कि उनकी जानकारी और समझ वास्तव में उनके जीवन को बदल सकती है, और केबीसी का मंच उन्हें यह अवसर देता है. कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 का प्रीमियर 11 अगस्त से, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com