Kaun Banega Crorepati Written Update: 'कौन बनेगा करोड़पति' में हर बार कोई ऐसा कंटेस्टेंट आता है, जो दर्शकों पर अपनी छवि छोड़ने के साथ ही कुछ सिखा कर भी जाता है. आज 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati Written Update)' के तेहरवें एपिसोड में महाराष्ट्र के बालाजी सौदागर माने को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सही जवाब देकर अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला.
बालाजी माने होर्डिंग लगाने का काम करते हैं. माने जी एक महीने में केवल 8 हजार रुपए कमाते हैं. जिसके लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उनकी तारीफ भी की. बालाजी माने ने इस बात का भी दावा किया कि वो शो से 25 लाख रुपए जीतकर ही जाएंगे. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शो पर बालाजी के पोस्टर भी दिखाए, जो काफी मजेदार थे.
प्रश्न- यह किस देश का राष्ट्रीय ध्वज है, जो दुनिया का एकमात्र ध्वज है, जो चार कोणों वाला नही है.
सही जवाब- नेपाल
प्रश्न- इनमें से कौनसा विमान भारतीय वायु सेना का हिस्सा नहीं है.
सही जवाब- एफ-16
प्रश्न- कालिदास के एक नाटक के अनुसार, राजा अग्निमित्र को किस सुंदर युवती से प्रेम हो जाता है.
सही जवाब- मालविका
प्रश्न- बर्मा के अंतिम राजा का नाम क्या था जिन्होंने अपने आखिरी दिन महाराष्ट्र में काटे थे.
सही जवाब- थिबा
प्रश्न- मोहम्मद बिन सलमान, जो फरवरी 2019 में भारत दौरे पर आए थे.
सही जवाब- सऊदी अरब
प्रश्न- किस इंजीनियरिंग कंपनी का नाम 1938 में डेयरी उपकरण बेचने के लिए बॉम्बे आए दो डेनिस उद्यमियों के नाम पर रखा गया.
सही जवाब- लार्सन एंड टूब्रो
इस सवाल पर बालाजी ने क्विट कर दिया. बालाजी 25 लाख रुपए जीतने का वादा तो पूरा नहीं कर पाए, हालांकि उन्होंने शो से 12 लाख 50 हजार रुपए जीते.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं