
कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआती पंजाबी शो 'हंसदे हसांदे रावो' से की थी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कॉमेडी के सुपरस्टार बने कपिल शर्मा
तय किया अमृतसर से मुंबई तक का सफर
पहले शो में पंजाबी में कॉमेडी करते थे कपिल
दुनिया को हंसाने वाला कपिल शर्मा गुजर चुका है इन दर्द भरे लम्हों से, नहीं मानी कभी हार
कपिल शर्मा के बर्थडे के मौके पर हम आपको दिखाने जा रहे हैं कॉमेडियन के संघर्ष के दिनों के अनदेखे वीडियो. यह वीडियो कपिल के शुरुआती करियर के हैं, जब उन्होंने स्टेंडअप कॉमेडियन के तौर पर काम करना शुरू किया था. MH1 चैनल के शो 'हंसदे हसांदे रावो' के इन वीडियो में कपिल हिंदी नहीं पंजाबी में कॉमेडी करते दिखाई पड़ रहे हैं.
देखें, कपिल शर्मा के पहले शो के Video...
वीडियो से साफ है कि एक दशक के वक्त में कपिल शर्मा के रंग-रूप में कई बदलाव आ चुके है. पहले आम इंसान की तरह दिखने वाले कॉमेडी के स्टाइल में भारी अंदर आपको देखने को मिलेगा...
कपिल शर्मा की कहानी फर्श से अर्श को छूने की इंस्पिरेशनल स्टोरी है. उन्होंने 2007 मे 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में जीत हासिल की थी. कॉमेडी टाइमिंग की वजह से सर्खियों में आए कपिल शर्मा ने यह शो जीतकर 10 लाख रुपये का ईनाम पाया था. इसके बाद उन्होंने 'कॉमेडी सर्कस' में एंट्री की और इसके 6 सीजन्स जीते.
मिल गया डॉ. मशहूर गुलाटी का हमशक्ल, देखकर सुनील ग्रोवर बोले- ऐसा कौन दिखता है भाई...
Kapil Sharma कर रहे पुरानी टीम को मिस, ट्विटर पर बयां किया दर्द
कॉमेडियन के अलावा कपिल शर्मा बतौर सिंगर, होस्ट और एक्टर भी मशहूर हुए. साल 2013 में कपिल अपना शो 'कॉमडी नाइट्स विद कपिल' लेकर आए. इसके बाद कपिल सोनी टीवी पर 'द कपिल शर्मा शो' लेकर आए. भारी विवाद के बाद यह शो बंद हुआ और 7 महीने के ब्रेक के बाद कपिल ने कॉमेडी की जगह गेम शो से वापसी की. उनका नया शो 'फैमिली टाइम विद कपिल' 25 मार्च से शुरू हुआ है.
VIDEO: मिलिए फिल्म 'फिरंगी' की टीम से... ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं