विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2018

‘जीजाजी छत पर हैं’ की एक्ट्रेस सेट से सीधे पहुंची अस्पताल, सामने आई ये बड़ी वजह

कॉमेडी सीरियल ‘जीजाजी छत पर हैं’ की इलायची उर्फ हिबा नवाब की तबियत बिगड़ गई है, और वे इस वजह से अस्पताल में भर्ती हैं.

‘जीजाजी छत पर हैं’ की एक्ट्रेस सेट से सीधे पहुंची अस्पताल, सामने आई ये बड़ी वजह
हिबा नवाब
नई दिल्ली: कॉमेडी सीरियल ‘जीजाजी छत पर हैं’ की इलायची उर्फ हिबा नवाब सेट से सीधे अस्पताल पहुंच गई हैं. डॉक्टरों ने उन्होंने डेंगू बताया है, और इस वजह से वे अब कुछ दिन तक शूटिंग नहीं कर पाएंगी. डॉक्टरों ने उन्हें रेस्ट करने के लिए कहा है. हिबा ने कहा है, “मुझे 24 जनवरी को डॉक्टरों ने डेंगू बताया था. उसी दिन अस्पताल में भी भर्ती कर लिया था. मुझे अभी एक हफ्ते या उससे भी ज्यादा समय तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है.”

Bigg Boss जीतने के बाद शिल्पा शिंदे ने किया विकास गुप्ता को पहचानने से इनकार, Video Viral




हॉलीवुड जाकर Best नहीं Worst के चक्कर में फंसीं प्रियंका चोपड़ा, ये रहा सबूत

‘जीजाजी छत पर हैं’ के प्रोड्यूसर संजय और बिनाफर एस. कोहली हैं. शो की टीम ने भी हिबा को आराम करने के लिए कह दिया है और कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रही है. हिबा बताती हैं, “बिनाफर और उनकी टीम पूरी मदद कर रही है. वे मुझ पर काम पर जल्दी लौटने का कोई दबाव नहीं बना रहे हैं. मैं भी काम पर लौटने से पहले पूरा आराम करना चाहती हूं.”

 
 

A post shared by Hiba Nawab (@hibanawab) on



गोवा में एक साथ यूं मस्ती करती नजर आईं सलमान खान की ये दो हीरोइनें, अब दिखती हैं ऐसी

प्रोड्यूसर बिनाफर कहती हैं, “किसी इंसान की सेहत से बड़ी कोई चीज नहीं है. वे मेरे साथ दूसरा सीरियल कर रही हैं. वे बहुत ही प्रोफेशनल हैं.” शो के कुछ एपिसोड्स पहले ही शूट हो चुके हैं. वे बताती हैं, “हम ट्रैक में कुछ बदलाव कर रहे हैं और हमारे पास बैंक भई है, हमें मामूली बदलाव करने की जरूरत है.”

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com