विज्ञापन

तारक मेहता... की जेनिफर मिस्त्री का शॉकिंग खुलासा, बोलीं-नौ महीने की प्रेग्नेंट दिशा वकानी से जबरन कराई शूटिंग

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सोढ़ी का रोल कर चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर ने शो के प्रोड्यूसर पर फिर निशाना साधा है.

तारक मेहता... की जेनिफर मिस्त्री का शॉकिंग खुलासा, बोलीं-नौ महीने की प्रेग्नेंट दिशा वकानी से जबरन कराई शूटिंग
नौ महीने की प्रेग्नेंट दिशा वकानी से जबरन कराई शूटिंग !

taarak mehta ka ooltah chashmah: टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने बीती 28 जुलाई को अपने 17 साल पूरे किए थे. आज भी यह शो घर-घर मशहूर है, हालांकि इसके कई किरदार शो को छोड़ चुके हैं, जिसमें सबसे पॉपुलर 'दयाबेन' का रोल करने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी का नाम भी शामिल है. दिलीप जोशी 'जेठालाल' और दिशा वकानी 'दयाबेन' की पत्नी की जोड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया है. अब दिशा वकानी बीते 8 साल से शो से दूर हैं. दिशा ने मैटरनिटी लीव ली थी और उसके बाद से वह शो में कभी वापस नहीं आईं. अब शो की एक एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने दिशा वकानी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. जेनिफर शो में मिसेज सोढ़ी के रोल में थी, जो बाद में शो से निकाल दी गईं.

'प्रेग्नेंट दयाबेन से जबरन कराया शूट'

जेनिफर ने बताया कि दिशा वकानी प्रेग्नेंट थी और काम करने की हालत में नहीं थी, लेकिन मेकर्स ने नौ महीने की प्रेग्नेंट दिशा से जबरन शो शूट करवाया और उन्हें स्ट्रेचर पर लाया जाता था. जेनिफर ने बताया कि उन्हें उठने-बैठने में बहुत दिक्कत होती थी, लेकिन स्ट्रेचर के जरिए उन्हें कभी ऊपर तो कभी नीचे लाया जाता था. एक्ट्रेस ने आगे बताया, जब दिशा मां बन गई तो मेकर्स ने उनके आगे बहुत हाथ-पैर जोड़े कि वह शो में वापस आ जाए, लेकिन उन्होंने उनकी एक न मानी. उन्होंने आगे कहा, 'दिशा अपने नौवें महीने तक शो की शूटिंग कर रही थीं, उन्हें सलाम है, उन्हें सीढ़ियां चढ़ने की इजाजत नहीं थी, इसलिए उन्हें सेट पर स्ट्रेचर पर ले जाया जाता था.

'मैंने भी की थी रिक्वेस्ट'
वहीं, जेनिफर ने यह भी बताया कि जब वह प्रेग्नेंट थी, तो उन्होंने मेकर्स से अनुरोध किया था कि उन्हें रिप्लेस ना किया जाए, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई. जेनिफर ने यह भी बताया, 'शो में काम करने वाला हर कोई सिर्फ पैसे के लिए काम कर रहा है, मैं सबके साथ बहुत करीब थी, जो लोग रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं, वे किरदार नहीं छोड़ेंगे, मैंने ढाई साल बाद से यह शो नहीं देखा है, यह शो ऑटो-मोड में चल रहा है, और मुझे उम्मीद है कि यह चलता रहेगा क्योंकि 200 लोग इस पर निर्भर हैं.





 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com