विज्ञापन

जावेद अली और सौमी शैलेश का गाना 'काहे बिसरायो' रिलीज, चंद दिनों में मिलियन व्यूज पार

गजेंद्र श्रीवास्तव प्रोडक्शंस ने अपना नया गाना 'काहे बिसरायो' रिलीज कर दिया है. इसे जावेद अली और सौमी शैलेश ने गाया है.

जावेद अली और सौमी शैलेश का गाना 'काहे बिसरायो' रिलीज, चंद दिनों में मिलियन व्यूज पार
जावेद अली और सौमी शैलेश का गाना 'काहे बिसरायो' रिलीज
नई दिल्ली:

गजेंद्र श्रीवास्तव प्रोडक्शंस ने अपना नया गाना 'काहे बिसरायो' रिलीज कर दिया है. इसे जावेद अली और सौमी शैलेश ने गाया है. यह गाना राजीव रुइया ने निर्देशित किया है और इसमें रवि भाटिया व काजल चौहान ने प्यार और ब्रेकअप की दिल को छू लेने कहानी दिखाई है. गजेंद्र श्रीवास्तव द्वारा निर्मित इस गाने में दिनेश साहनी की कोरियोग्राफी और नीतू पांडे के शब्द इसको और मार्मिक बनाती है.

प्रवीण हीरा के संगीत और यूजीन डिसूजा की सिनेमैटोग्राफी के साथ 'काहे बिसरायो' दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगा. प्रोडक्शन ने कार्यक्रम के दौरान सौमी सैल्श का जन्मदिन मनाया. दस दौरान कलाकारों और चालक दल को उनके कार्य के लिए ट्रॉफी से भी सम्मानित किया गया. छत्तीसगढ़ की सुरम्य पृष्ठभूमि पर आधारित यह गीत न केवल इस क्षेत्र की सुंदरता को दर्शाता है बल्कि कहानी को एक धार भी देता है.

गजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा, "हम अपने दर्शकों के लिए 'काहे बिशरायो' पेश करते हुए रोमांचित हैं. यह गाना रिश्तों की जटिलताओं को गहराई से उजागर करता है, जिसमें रवि भाटिया और काजल चौहान ने अपने अभिनय से जान डाल दी है". संगीत वीडियो अब यूट्यूब पर उपलब्ध है. दर्शक इसकी प्रशंसा कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com