विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2021

जन्नत जुबैर भाई संग डोरेमॉन के सॉन्ग पर डांस करती आईं नजर, Video में दिखा कार्टून लव

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ने सोशल मीडिया पर अपने भाई के साथ का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो ने दोनों कार्टून कैरेक्टर डोरेमॉन (Doraemon) के सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

जन्नत जुबैर भाई संग डोरेमॉन के सॉन्ग पर डांस करती आईं नजर, Video में दिखा कार्टून लव
जन्नत जुबैर ने डांस वीडियो किया शेयर
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री की फेमस ऐक्ट्रिस जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहती हैं. आए दिन वो फैन्स के साथ अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हालही में उन्होंने एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने भाई के साथ फेमस कार्टून कैरेक्टर डोरेमॉन (Doraemon) के सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में उनका कार्टून लव देख फैन्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

कार्टून सॉन्ग पर भाई संग किया डांस

जन्नत जुबैर ने हालही में ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, जन्नत जुबैर अपने छोटे भाई के साथ बड़े ही मस्त मूड में हैं और कार्टून कैरेक्टर डोरेमॉन के सॉन्ग पर प्यारा सा डांस कर रहीं हैं. वीडियो में दोनों भाई बहन का प्यार साफ दिखाई दे रहा है. दोनों बड़े मजे से डांस कर रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने केप्शन में लिखा है 'डोरेमॉन फोरेवर, आपका फेवरेट कार्टून कोनसा है'. जन्नत के इस वीडियो पर फैन्स भी कमेंट कर अपने पसंदीदा कार्टून्स के नाम बता रहे हैं. 

जन्नत जुबैर का करियर

बता दें , जन्नत जुबैर के इस वीडियो पर अब तक 2.8 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. साथ ही इस वीडियो पर 568 हजार लाइक और 9,154 हजार कमेंट आ चुके हैं. वहीं उनके काम की बात करें तो, जन्नत ने साल 2009 में कलर्स टीवी पर शो ‘फुलवा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्हें 'भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप' और 'तू आशिकी' में भी देखा गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: