
Koffee With Karan 6: भाई अर्जुन कपूर के साथ पहुंचीं जाह्नवी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'कॉफी विद करण' में जाह्नवी और अर्जुन
करण जौहर ने भाई-बहन से किए पर्सनल सवाल
'हुकअप' के बारे में कुछ भी नहीं जानती जाह्नवी!
अबराम खान हुए अमिताभ बच्चन से खफा, बोले- दादा आप हमारे घर पर क्यों...?
मेकर्स ने शो का प्रोमो जारी किया है, जिसमें अर्जुन और जाह्नवी की केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है. होस्ट करण जौहर दोनों से लव-लाइफ से जुड़े सवाल पूछते दिखाई दिए. करण ने जाह्नवी से पूछा कि क्या वह ईशान खट्टर को डेट कर रही हैं. जाह्नवी ने इस बात पर इंकार किया. तब करण जौहर ने यही सवाल अर्जुन ने पूछा- तो उन्होंने कहा ईशान और जाह्नवी हमेशा साथ नजर आते हैं. करण और अर्जुन दोनों मिलकर जाह्नवी को चिढ़ाने लगते हैं, ऐसे में जाह्नवी अर्जुन से पूछती है कि आप किसकी टीम में हो?
सपना चौधरी कूंदीं कुश्ती के रिंग में और फिर हुआ कुछ ऐसा, Video ने उड़ाया गरदा...
आराध्या बच्चन के जन्मदिन पर म्यूजिकल चेयर रेस खेलती दिखीं ऐश्वर्या राय, अभिषेक ने लगाए ठुमके; देखें Video
करण ने अर्जुन से उनकी पर्सनल लाइफ से भी जुड़ा सवाल किया. खबरें गर्म है कि अर्जुन कपूर अपनी उम्र से 12 साल बड़ी मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं. लेकिन शो में अर्जुन अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी कहने से बचे. यहां तक करण ने उनकी सेक्स लाइफ पर भी सवाल पूछ लिया. ऐसे सवाल होने पर अर्जुन अपनी बहन से नजर छिपाते दिखे.
दीपिका पादुकोण की मांग में सजा सिंदूर, 'बॉडीगार्ड' रणवीर सिंह ने हजारों की भीड़ से बचाया... देखें Video
'कॉफी विद करण 6' के आखिरी सेगमेंट में जाह्नवी और अर्जुन के साथ करण जौहर ने दिलचस्प गेम्स भी खेले. करण ने यहां कुछ ऐसे सवाल पूछ लिए जिसके जवाब अर्जुन कपूर के पास थे ही नहीं. मालूम हो कि, अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर के सौतेले भाई हैं. फिल्ममेकर बोनी कपूर ने दो शादियां की थी. पहली शादी मोना शौरी से हुई. मोना और बोनी के दो बच्चे हैं अर्जुन और अंशुला. मोना को तलाक देने के बाद बोनी कपूर ने एक्ट्रेस श्रीदेवी से शादी की थी. जोड़ी की दो बेटियां हैं जाह्नवी और खुशी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं