
'इंडियन आइडल 10' में अपनी सिंगिंग के जसले दिखाएंगी केरल की लक्ष्मी जयन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
7 जुलाई से शुरू हो रहा है 'इंडियन आइडल 10'
त्रिवेंद्रम की लक्ष्मी जयन आएंगी नजर
मेल-फीमेल वॉयस दोनों में गाएंगी गाना
Sonali Bendre कैंसर से लड़ रही हैं जंग, New York में करवा रही हैं Treatment, Twitter पर दी जानकारी
लारा दत्ता के तोते को खा गया था अक्षय का Vacuum Cleaner, देखें Hubert की खोज के अनोखे इस्तेमाल
टेलीविजन पर हाल ही में आए 'इंडियन आइडल 10' के प्रोमो में केरल के त्रिवेंद्रम की लक्ष्मी जयन के वीडियो ने तहलका मचा रखा है. लक्ष्मी इंडियन आइडल के प्रोमो में विद्या बालन और इमरान हाशमी की फिल्म 'डर्टी पिक्चर' के गाने 'ऊह ला ला तू है मेरी फैंटसी' गा रही हैं. उनकी गायकी की खास बात यह है कि वे मेल और फीमेल दोनों वॉयस में बखूबी गा रही हैं. उनकी इस बेमिसाल गायकी को देखकर जज उनके फैन हो जाते हैं, और उनकी काफी तारीफ भी करते हैं. त्रिवेंद्रम का लक्ष्मी का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
दिशा पटानी 'टाइगर' सलमान खान की खातिर लगा रही हैं कलाबाजियां, देखें चौंकाने वाला Video
'इंडियन आइडल' के अभी तक नौ सीजन हो चुके हैं और दसवें सीजन के एपिसोड्स की शुरुआत जजों ने कंटेस्टेंट्स के साथ केक काटकर की थी. वैसे भी म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी का कड़क नेचर और अनु मलिक का मजाक शो में खूब देखने को मिलेगा. फिर नेहा कक्कड़ जैसी सुपरहिट आवाज भी शो में हैं तो ऐसे में सिंगर को जहां बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, वहीं दर्शकों को धमाकेदार एंटरटेनेंट की खुराक भी मिलेगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं