विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2024

40 साल बाद अब ऐसी दिखती हैं हमलोग की ‘छुटकी’, दूरदर्शन सीरियल एक्ट्रेस लवलीन को देख पहचानना होगा मुश्किल

इस शो का हर किरदार अपना सा लगा. ऐसा ही एक किरदार थी छुटकी. एक चुलबुली सी छोटी बहन, जो हर मजबूरी को समझती भी है और कभी कभी रूठा भी करती है, कभी मनाया भी करती है. इस रोल को निभाया था लवलीन मिश्रा ने.

40 साल बाद अब ऐसी दिखती हैं हमलोग की ‘छुटकी’, दूरदर्शन सीरियल एक्ट्रेस लवलीन को देख पहचानना होगा मुश्किल
अब ऐसी दिखती हैं हम लोग सीरियल की छुटकी
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल चाहें जितने भी आएं या जाएं, हमलोग की जगह कभी नहीं ले सकते हैं. हमलोग वो टीवी सीरियल है जिसे देश के पहले टीवी धारावाहिक होने का सम्मान हासिल है. ये टीवी शो पहली बार साल 1984 में टीवी पर टेलीकास्ट हुआ और देखते ही देखते हर घर की पसंद बन गया. अलग अलग किरदार और परिस्थितियों के जरिए शो में ऐसी कहानी गढ़ी गई जो कहीं न कहीं आम लोगों से मेल खाती थी. यही वजह थी कि इस शो का हर किरदार अपना सा लगा. ऐसा ही एक किरदार थी छुटकी. एक चुलबुली सी छोटी बहन, जो हर मजबूरी को समझती भी है और कभी कभी रूठा भी करती है, कभी मनाया भी करती है. इस रोल को निभाया था लवलीन मिश्रा ने.

एक्टिंग के साथ साथ करती हैं ये काम

लवलीन मिश्रा हमलोग के बाद भी एक्टिंग की दुनिया में खासी सक्रिय रहीं. वो कई फिल्मों में भी नजर आईं. जिसमें उनकी एक्टिंग को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. लेकिन एक्टिंग से अब उनकी रूचि लेखन की तरफ ज्यादा है. युवा, गॉड मदर, सिटी ऑफ जॉय जैसी पेशकश में उन्होंने लेखन में योगदान दिया है. इसके अलावा टीवी और फिल्मों से ज्यादा उनका रुझान थियेटर की तरफ है. जहां एक्टिंग करना आज भी उनका पहला प्यार है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com