विज्ञापन
Story ProgressBack

गंगा सीरियल की 'छोटी गंगा' हो गई हैं अब 16 साल कीं, 9 साल में बदला लुक देख पहचान पाना होगा फैंस के लिए मुश्किल

एक सीरियल गंगा आया था जिसमें एक विधवा बच्ची की कहानी दिखाई गई थी कि कैसे वो मुश्किलें झेलती है. इस शो में छोटी गंगा का किरदार रुहाना खन्ना ने निभाया था.

Read Time: 2 mins
गंगा सीरियल की 'छोटी गंगा' हो गई हैं अब 16 साल कीं, 9 साल में बदला लुक देख पहचान पाना होगा फैंस के लिए मुश्किल
छोटी गंगा' अब हो गई है इतनी बड़ी पहचान पाना होगा मुश्किल
नई दिल्ली:

टीवी की दुनिया में आए दिन नए सीरियल्स शुरू होते रहते हैं. कुछ को बहुत पसंद किया जाता है तो कुछ लोगों के दिलों में अपनी जगह नहीं बना पाते हैं. वो टीवी सीरियल्स सबसे ज्यादा चलते हैं जिनकी कहानी बाकियों से थोड़ी हटकर होती है. अपनी कहानी की वजह से ही ये लोगों के बीच जगह बना पाते हैं और घर-घर में पॉपुलर हो जाते हैं. ऐसा ही एक सीरियल गंगा आया था जिसमें एक विधवा बच्ची की कहानी दिखाई गई थी कि कैसे वो मुश्किलें झेलती है. इस शो में छोटी गंगा का किरदार रुहाना खन्ना ने निभाया था. छोटी सी क्यूट सी रुहाना अब बड़ी हो गई है. रुहाना ने गंगा बनकर अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया था. जिसकी वजह से वो हर किसी को पसंद आने लगी थीं.

गंगा की कहानी की बात करें तो ये एक बच्ची की कहानी थी जिसका बाल विवाह हो जाता है और कुछ समय बाद एक एक्सीडेंट में उसके पिता और पति की मौत हो जाती है.

गंगा के विधवा होने के बाद उसे क्या-क्या मुसीबतें झेलनी पड़ती है ये दिखाया गया था. अब रुहाना को देखकर आप भी चौंक जाएंगे.


रुहाना खन्ना ने गंगा का किरदार निभाया था. अब ये बच्ची बड़ी हो गई है. रुहाना गंगा के बाद से किसी सीरियल में नजर नहीं आईं हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी वीडियो और फोटोज शेयर किया करती हैं. जिन पर फैंस कमेंट करने से पीछे नहीं हटते हैं.

 

एक फैन ने लिखा- छोटी गंगा सागर को मिस कर रही हूं. वहीं दूसरे ने लिखा- मैं इस क्यूटी को शो में देखा करती थी. एक ने लिखा- ये कितनी क्यूट हो गई है. वहीं एक ने लिखा- इसे तो पहचानना ही मुश्किल हो रहा है.

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आशा भोसले के 41 साल पुराने गाने सलोना सा सजन पर छोटी बच्ची ने किया ऐसा डांस तो टिक गई लोगों की नजर, बोले- सुपर्ब परफॉरमेंस
गंगा सीरियल की 'छोटी गंगा' हो गई हैं अब 16 साल कीं, 9 साल में बदला लुक देख पहचान पाना होगा फैंस के लिए मुश्किल
निया शर्मा ने शेयर की चुड़ैल अवतार की 10 तस्वीरें, चौथी फोटो देख फैंस बोले- 'सुहागन चुड़ैल' तो...
Next Article
निया शर्मा ने शेयर की चुड़ैल अवतार की 10 तस्वीरें, चौथी फोटो देख फैंस बोले- 'सुहागन चुड़ैल' तो...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;