बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट बंदगी कालरा
नई दिल्ली:
बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट बंदगी कालरा के कजिन भाई की 18 साल की उम्र में लंग कैंसर की वजह से मौत हो गई. इसे बारे में बंदगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कजिन भाई की फोटो पोस्ट करते हुए इमोशनल मैसेज लिखा है. उन्हें और उनके घरवालों को एक हफ्ते पहले ही पता चला कि वह लंग कैंसर की आखिरी स्टेज पर हैं. बंदगी इस खबर के बाद काफी सदमे में हैं. वह अकसर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपने कजिन के मौत होने पर इमोशनल मैसेज लिखकर अपने फैंस को संदेश दिया है. उन्हें अपने के खोने का काफी दुख हैं.
भड़के पुनीश ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा- 'हां मैंने विराट-अनुष्का को कॉपी किया क्योंकि...'
बंदगी ने इंस्टाग्राम पर कजिन की फोटो डालकर लिखा कि ''अपने 18 साल के कजिन भाई को दो दिन पहले ही खो चुकी हूं. एक हफ्ते पहले उसे लंग कैंसर होने का पता चला. वह बिल्कुल ठीक था लेकिन इसके बावजूद भी हम उसे बचा नहीं पाए. इसे लेकर मैं बेहद सदमे में हूं और ऐसा लग रहा है कि हमेशा ही रहूंगी.
जिंदगी के बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं है. कभी भी कुछ भी हो सकता है. जिंदगी में सब कुछ मिल जाए तब भी यह नहीं भर सकते. हम यह जानते भी नहीं है कि अपनों के साथ हम कितना कम समय बिताते हैं. मुझे इस घटना से एक बहुत बड़ी सबक मिली है. आज से मैं अपने करीबियों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताऊंगी. आप नहीं जानते कल क्या हो.''
'विरुष्का' की नकल करके फंस गए पुनीश और बंदगी, ऐसे बना मजाक
बता दें कि बिग बॉस सीजन 11 में बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था, जिसके बाद घर के बाहर भी करीब ही दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में विरुष्का की तरह फोटो पोज करने की वजह से काफी वायरल हुए थे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
भड़के पुनीश ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा- 'हां मैंने विराट-अनुष्का को कॉपी किया क्योंकि...'
बंदगी ने इंस्टाग्राम पर कजिन की फोटो डालकर लिखा कि ''अपने 18 साल के कजिन भाई को दो दिन पहले ही खो चुकी हूं. एक हफ्ते पहले उसे लंग कैंसर होने का पता चला. वह बिल्कुल ठीक था लेकिन इसके बावजूद भी हम उसे बचा नहीं पाए. इसे लेकर मैं बेहद सदमे में हूं और ऐसा लग रहा है कि हमेशा ही रहूंगी.
जिंदगी के बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं है. कभी भी कुछ भी हो सकता है. जिंदगी में सब कुछ मिल जाए तब भी यह नहीं भर सकते. हम यह जानते भी नहीं है कि अपनों के साथ हम कितना कम समय बिताते हैं. मुझे इस घटना से एक बहुत बड़ी सबक मिली है. आज से मैं अपने करीबियों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताऊंगी. आप नहीं जानते कल क्या हो.''
'विरुष्का' की नकल करके फंस गए पुनीश और बंदगी, ऐसे बना मजाक
बता दें कि बिग बॉस सीजन 11 में बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था, जिसके बाद घर के बाहर भी करीब ही दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में विरुष्का की तरह फोटो पोज करने की वजह से काफी वायरल हुए थे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं