विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2018

बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट ने खोया अपना भाई, लिखा इमोशनल मैसेज, क्या आपने पढ़ा?

बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट बंदगी कालरा के कजिन भाई की 18 साल की उम्र में लंग कैंसर की वजह से मौत हो गई.

बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट ने खोया अपना भाई, लिखा इमोशनल मैसेज, क्या आपने पढ़ा?
बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट बंदगी कालरा
नई दिल्ली: बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट बंदगी कालरा के कजिन भाई की 18 साल की उम्र में लंग कैंसर की वजह से मौत हो गई. इसे बारे में बंदगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कजिन भाई की फोटो पोस्ट करते हुए इमोशनल मैसेज लिखा है. उन्हें और उनके घरवालों को एक हफ्ते पहले ही पता चला कि वह लंग कैंसर की आखिरी स्टेज पर हैं. बंदगी इस खबर के बाद काफी सदमे में हैं. वह अकसर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपने कजिन के मौत होने पर इमोशनल मैसेज लिखकर अपने फैंस को संदेश दिया है. उन्हें अपने के खोने का काफी दुख हैं.

भड़के पुनीश ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा- 'हां मैंने विराट-अनुष्का को कॉपी किया क्योंकि...'

 
 

My heart breaks and aches since the day I have heard this news , I have lost my 18 year old cousin brother to cancer two days back A week ago he was detected with 4th stage lung cancer and not even a week he could survive although he was perfectly fine always but we coudn’t save him . I am still in shock and I think will always stay in shock , life has become so unpredictable and fragile that anywhere anytime anything can happen . These losses can never be fulfilled no matter what we get in life . We never realise how less time we spend with our people until they are gone and this incident in my life is a lesson for me , starting today I am going to spend as much time I can spend with my dear ones in life & I would request everyone the same you never know what’s gonna happen tomorrow !! May god he rest in peace PARTH KAPOOR !!

A post shared by Bandgi Kalra (@bandgikalra) on


बंदगी ने इंस्टाग्राम पर कजिन की फोटो डालकर लिखा कि ''अपने 18 साल के कजिन भाई को दो दिन पहले ही खो चुकी हूं. एक हफ्ते पहले उसे लंग कैंसर होने का पता चला. वह बिल्कुल ठीक था लेकिन इसके बावजूद भी हम उसे बचा नहीं पाए. इसे लेकर मैं बेहद सदमे में हूं और ऐसा लग रहा है कि हमेशा ही रहूंगी.

जिंदगी के बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं है. कभी भी कुछ भी हो सकता है. जिंदगी में सब कुछ मिल जाए तब भी यह नहीं भर सकते. हम यह जानते भी नहीं है कि अपनों के साथ हम कितना कम समय बिताते हैं. मुझे इस घटना से एक बहुत बड़ी सबक मिली है. आज से मैं अपने करीबियों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताऊंगी. आप नहीं जानते कल क्या हो.''


'विरुष्का' की नकल करके फंस गए पुनीश और बंदगी, ऐसे बना मजाक

बता दें कि बिग बॉस सीजन 11 में बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था, जिसके बाद घर के बाहर भी करीब ही दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में विरुष्का की तरह फोटो पोज करने की वजह से काफी वायरल हुए थे.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com