लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) के नतीजे आ गए हैं. इस बार बीजेपी (BJP) ने 303 सीट हासिल करके ऐतिहासिक जीत रची है. वहीं इस बार के चुनावों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को तीखी हार का सामना करना पड़ा. इस चुनावी माहौल में राहुल गांधी अपनी पारंपरिक सीट अमेठी से हाथ धो बैठे. हालांकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आखिरकार अमेठी (Amethi) को अपना बना ही लिया. अमेठी में स्मृति की जीत पर फिल्म इंडस्ट्री समेत टेलीवीजन इंडस्ट्री भी बेहद खुश है.
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया शेर, कहा- राजनीति के कीचड़ में...
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को टेलीविजन में काम देने वाली एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने स्मृति की जीत पर खुशी जाहिर की है. एकता कपूर ने स्मृति ईरानी को बधाई देते हुए ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की. जिसके साथ एकता कपूर ने अपने फेमस टीवी सीरियल, जिसमें स्मृति ईरानी ने तुलसी का मुख्य किरदार निभाया था 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के टाइटल सॉन्ग के साथ लिखा. 'रिश्तों के भी रूप बदलते हैं, नए नए सांचे में ढ़लते हैं, एक पीढ़ी आती है एक पीढ़ी जाती है....बनती कहानी नई'
Rishton Ke bhi Roop badalte hain, naye naye saanche Mein dhalte hain, Ek peedhi Aati hai Ek peedhi jaati hai... Banti kahaani Naayi pic.twitter.com/Xcp6sLJT2K
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) May 23, 2019
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने नरेंद्र मोदी को किया 'साष्टांग दंडवत प्रणाम' तो पीएम का यूं आया जवाब
एकता कपूर (Ekta Kapoor) का स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को अलग अंदाज में बधाई देना फैन्स को काफी पसंद आया है. एकता के इस ट्वीट पर फैन्स लगातार कमेंट कर रहें हैं. बता दें कि स्मृति ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो से की थी. जिसमें स्मृति ईरानी ने एक आदर्श बहू का किरदार निभाया था. स्मृति ईरानी को उनके इस रूप में फैन्स का खूब प्यार मिला था. और अब जब वो राजनीति में आई हैं तो उन्हें यहां भी लोगों को पूर्ण बहुमत मिला है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं