विज्ञापन

माधुरी दीक्षित के गाने आजा नचले पर दीया और बाती हम की भाभो ने किया ऐसा डांस, दीपिका सिंह को फैंस भूले, बोले- संध्या बिंदनी तो...

दीया और बाती हम में भाभो का किरदार निभाने वाली नीलू वाघेला का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा हैं, जिसमें वह माधुरी दीक्षित के गाने पर नाचती हुई नजर आ रही हैं.

माधुरी दीक्षित के गाने आजा नचले पर दीया और बाती हम की भाभो ने किया ऐसा डांस, दीपिका सिंह को फैंस भूले, बोले- संध्या बिंदनी तो...
diya aur baati hum actress Neelu Vaghela dance video : माधुरी दीक्षित के गाने पर भाभो का डांस
नई दिल्ली:

स्टार प्लस का फेमस शो दीया और बाती हम तो आपको याद होगा, जिसमें संध्या बिंदनी ने आईपीएस ऑफिसर का रोल निभाया था. इसके अलावा उनकी सास का रोल नीलू वाघेला ने निभाया था, जो स्क्रीन पर काफी स्ट्रिक्ट नजर आती थीं. लेकिन इन दिनों नीलू वाघेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा हैं, जिसमें वह लहंगा पहनी माधुरी दीक्षित के गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं और संध्या बिंदनी को भी डांसिंग के मामले में टक्कर दे रही हैं.

भाभो का वायरल वीडियो

इंस्टाग्राम पर neelu_vaghela नाम से बने पेज पर भाभो उर्फ नीलू वाघेला का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में वह सिल्वर कलर का लहंगा पहनी बालों में गजरा लगाए और खूबसूरत मेकअप की हुई आजा नचले गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और 5 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं कि आप तो आपकी बहू संध्या बिंदनी से भी ज्यादा अच्छा डांस करती हैं.

नीलू वाघेला का टीवी करियर

नीलू वाघेला एक फेमस टीवी एक्ट्रेस और डांसर हैं, वह कई सारी राजस्थानी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. हालांकि, टीवी पर वह दीया और बाती हम में भाभो के किरदार से सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुईं. इसके अलावा उन्होंने नच बलिये सीजन 5 में भी भाग लिया था, जहां पर वह थर्ड पोजीशन पर रही थीं. नीलू वाघेला ने अपनी टीवी करियर में तू सूरज में सांझ पिया जी, मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो, सांझा सिंदूर, आयो मेरे हमसफर, श्याम धुन लागी रे, शादी मुबारक, मेरा बालम थानेदार जैसे कई बेहतरीन टीवी शोज में काम किया हैं. सोशल मीडिया पर भी नीलू वाघेला खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीर और वीडियो शेयर करती रहती हैं, इंस्टाग्राम पर उनके एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com