
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी अपकमिंग फिल्म 'छपाक' (Chappak) के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के सेट पर पहुंचीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने जमकर मस्ती की और कुछ राज भी खोले. शो में कपिल शर्मा उनसे पूछते हैं कि क्या वो एक आम हाउस वाइफ की तरह सारे काम करती हैं. इस सवाल के जवाब में दीपिका पादुकोण ने बहुत मजेदार जवाब दिया. उनके इस जवाब पर वहां मौजूद सारे दर्शक ठहाके लगाकर हंसने लगे.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने कहा, " हां, मैं रोज दूध खरीदती हूं. और रोजाना, साप्ताहिक और महीने भर की ग्रोसरी शॉपिंग की लिस्ट भी बनाती हूं." कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने उनसे आगे पूछा कि क्या वो अपने पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के पर्स से पैसे निकालती हैं. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "हां मैं एक आम हाउस वाइफ की तरह ही हूं और उनके पर्स से बिना बताए पैसे भी निकाल लेती हूं." दीपिका पादुकोण ने इस तरह यह खुद के बारे में खुलासा किया है.
माहिरा शर्मा ने पारस छाबड़ा को मारा थप्पड़, ग़ुस्से से बेक़ाबू हुए 'संस्कारी प्लेबॉय'- देखें Video
बता दें कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है. ऐसे में फिल्म की रिलीज में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. इस मूवी में एक्ट्रेस एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका अदा करेंगी. फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इससे अलग दीपिका पादुकोण जल्द ही 83 में भी दिखाई देंगी. 83 में एक्ट्रेस अपने पति रणवीर सिंह के साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं