विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2022

CID के इस 'पुलिस ऑफिसर' के साथ दिनदहाड़े हुई घटना, चलती बस में लूट लिया सब कुछ

टीवी के सबसे चर्चित शो सीआईडी (CID) के अभिनेता ऋषिकेश पांडे (Hrishikesh Pandey) के साथ चलती बस में एक हादसे हो गया हैं. उनके साथ लूटपाट हुई है. जिसमें ऋषिकेश पांडे ने कैश और क्रेडिट-डेबिट कार्ड सहित जरूरी डॉक्यूमेंट तक गंवा दिए हैं.

CID के इस 'पुलिस ऑफिसर' के साथ दिनदहाड़े हुई घटना, चलती बस में लूट लिया सब कुछ
अभिनेता ऋषिकेश पांडे
नई दिल्ली:

टीवी के सबसे चर्चित शो सीआईडी (CID) के अभिनेता ऋषिकेश पांडे (Hrishikesh Pandey) के साथ चलती बस में एक हादसे हो गया हैं. उनके साथ लूटपाट हुई है. जिसमें ऋषिकेश पांडे ने कैश और क्रेडिट-डेबिट कार्ड सहित जरूरी डॉक्यूमेंट तक गंवा दिए हैं. ऋषिकेश पांडे सीआईडी शो में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका अदा कर चुके हैं. अभिनेता के साथ यह घटना मुंबई की एक बस में सफर करते वक्त हुई है. उस वक्त ऋषिकेश पांडे अपने परिवार के साथ मौजूद थे. उनका परिवार शहर घूमने के लिए निकला था. 

इस दौरान ऋषिकेश पांडे और उनके परिवार ने एसी बस से सफर करने का फैसला किया. जिसके बाद उनके साथ यह हादसा हो गया. अपने साथ हुई इस घटना के बारे में ऋषिकेश पांडे ने अंग्रेजी वेबसाइट को बताया है. अभिनेता ने कहा, 'मेरे साथ यह घटना बीती 5 जून हो हुई थी, जिस वक्त कोलबा से हमने बस ली थी. पहले मैंने सोचा था कि मैं अपने परिवार के साथ नहीं जाऊंगा, फिर अचानक से मेरे दिमाग में आईडिया आया और मैंने अपनी कार छोड़ पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने का फैसला किया.'

ऋषिकेश पांडे ने आगे कहा, 'उस दिन थोड़ी भीड़ थी और मुझे पता ही नहीं चला कि कब किसी ने सब कुछ निकाल लिया। मैं थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा था, लेकिन आपको यह चीजें कब वापस मिलती हैं? हालांकि, मैंने अपने कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं और डुप्लीकेट के लिए आवेदन किया है, क्योंकि मुझे जल्द ही अपने होमटाउन की यात्रा भी करनी थी।' आपको बता दें कि ऋषिकेश पांडे टीवी के पुराने कलाकारों में से एक हैं. वह सीआईडी के अलावा कई शोज में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hrishikesh Pandey, Hrishikesh Pandey Robbery, Cid Actor Hrishikesh Pandey, Actor Hrishikesh Pandey, Cid, ऋषिकेश पांडे, ऋषिकेश पांडे लूटपाट, सीआईडी एक्टर ऋषिकेश पांडे, अभिनेता ऋषिकेश पांडे, सीआईडी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com