विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2017

अपनी असली दुल्‍हनिया के साथ टीवी के सूरज राठी ने शेयर की खूबसूरत Photo

शादी के बाद अब इस रिसेप्‍शन की कुछ फोटो अनस ने अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हैं.

अपनी असली दुल्‍हनिया के साथ टीवी के सूरज राठी ने शेयर की खूबसूरत Photo
अनस राशिद ने अपने से 14 साल छोटी हिना से शादी की है.
नई दिल्‍ली: पॉपुलर टीवी शो 'दीया और बाती हम' में सूरज राठी का किरदार निभाकर चर्चित हुए एक्‍टर अनस राशिद (38) अपनी  खूबसूरत दुल्‍हनिया को तो घर ले ही गए और अनस ने अपने निकाह के फोटो सोशल मीडिया पर फैन्‍स से भी साझा किए. अब अनस और हिना के रिसेप्‍शन के फोटो सामने आए हैं, जिसमें अनस अपनी दुल्‍हनिया के साथ ईश्‍क में पूरी तरह डूबे नजर आ रहे हैं. बता दें कि इसी महीने की 9 तारीख को अनस राशिद ने हिना इकबाल के साथ निकाह किया और हमने इस निकाह के भी खूबरसूरत फोटो आपको दिखाए थे. शादी के बाद अब इस रिसेप्‍शन की कुछ फोटो अनस ने अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हैं.

यह भी पढ़ें: 'दीया और बाती हम' के सूरज ने की शादी, देखें हल्दी से निकाह तक की PHOTOS

तस्वीरों में अनस और हिना, दोनों ही काफी खूबसूरत लग रहे हैं. जहां अनस नेवी ब्‍लू कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं, तो वहीं वहीं उनकी दुल्‍हनिया हिना प्‍याजी रंग के खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही है. अनस और हिना ने अरैंज मैरिज की है. हिना चंडीगढ़ की ही एक कॉरपोरेट कम्पनी में काम करती हैं.

 यह भी पढ़ें: TV Show 'दिया और बाती हम' के अनस राशिद की 14 साल छोटी दुल्‍हन के लगी हल्‍दी, आज है शादी
 
 

Thank you all for your wishes and blessings,,,

A post shared by Anas Rashid (@anasrashid2016) on


 
 

A post shared by Anas Rashid (@anasrashid2016) on


 
 

Pic courtesy Prem Ludhiana

A post shared by ARMH -Team Anas (@anasrashidmediahub) on


 
 
 

Heavenly... #HeeNas #happydaysahead

A post shared by ARMH -Team Anas (@anasrashidmediahub) on


 
 

At the reception of #HeeNas yesterday

A post shared by ARMH -Team Anas (@anasrashidmediahub) on


 

अनस ने अपनी शादी के फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे.
 
 

Stay blessed forever.. #anasrashidmediahubofficial

A post shared by ARMH -Team Anas (@anasrashidmediahub) on


 

Happy married life

A post shared by ARMH -Team Anas (@anasrashidmediahub) on


टीवी एक्‍टर अनस राशिद ने स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक 'कही तो होगा' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इस धारावाहिक में अनस ने एक सपोर्टिंग रोल अदा किया था. इसके बाद 'क्‍या होगा निम्मो का', 'ऐसे करो ना विदा' जैसे कई शोज में नजर आए लेकिन स्‍टार प्‍लस के सीरियल 'दिया और बाती हम' से अनस ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली.

VIDEO: फिल्‍म रिव्‍यू: 'लखनऊ सेंट्रल' का विषय है दमदार लेकिन फिल्‍म है औसत



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com