![सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में हुआ पहला एविक्शन, सबको हंसाने वाला हुआ बाहर, फूट-फूटकर रोए ये 2 कंटेस्टेंट सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में हुआ पहला एविक्शन, सबको हंसाने वाला हुआ बाहर, फूट-फूटकर रोए ये 2 कंटेस्टेंट](https://c.ndtvimg.com/2025-02/s61n2c5o_chandan_625x300_08_February_25.jpeg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
टीवी का पॉपुलर कुकिंग कंपटीशन शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से पहला कंटेस्टेंट बाहर हो चुका है. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से पहला एविक्शन चौंकाने वाला है और इस कंटेस्टेंट के जाने से घर के दो और कंटेस्टेंट राजीव अदातिया और अर्चना गौतम की आंखों में आंसू आ गए. इस कंटेस्टेंट का नाम जानकर आपको भी बड़ा झटका लग सकता है. चाय बनाकर मशहूर हुआ यह कंटेस्टेंट कभी कपिल शर्मा के शो की शान हुआ करता था. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी प्रकाश और कविता सिंह को दो अलग-अलग टीमों का कप्तान बनाया गया था. इस चैलेंज में इस राउंड में कविता सिंह की टीम ने बाजी मारी और तेजस्वी की टीम के ब्लैक एप्रिन मिला था. आइए जानते हैं तेजस्वी की टीम से आखिर कौन बाहर हुआ.
किसका कटा शो से पत्ता?
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पहले ही हफ्ते में किचन में खूब ड्रामा देखने को मिला था. किचन में दोनों ही टीमों को बीच खूब तू-तू-मैं-मैं देखने को मिली थी. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का सबसे मजबूत कंटेंस्टेंट चंदन प्रभाकर को माना जाता था, लेकिन एविक्शन में उनका नाम आया तो सभी शॉक्ड हो गए. तेजस्वी की टीम में चंदन के जाने के बाद अब उषा ताई, निक्की तंबोली और गौरव खन्ना बचे हैं, जोकि डेंजर में बने हुए हैं. चंदन के जाने से उनकी पूरी टीम टूट गई और कविता सिंह की टीम के दो किचन खिलाड़ी अर्चना गौतम और राजीव अदातिया की आंखों में आंसू आ गए. वहीं, तेजस्वी की टीम की निक्की तंबोली ने कहा, दो कंटेस्टेंट डेंजर जोन में होने के बाद भी उन्हें बचा लिया, क्योंकि वह ग्रुप में काम कर रहे थे. इन दो कंटेस्टेंट्स में निक्की ने राजीव और अर्चना का ही नाम लिया.
बाहर जाने से बचीं तेजस्वी प्रकाश
वहीं, जब तेजस्वी और चंदन ही बॉटम 2 में आ गए तो दोनों के बीच कंपटीशन हुआ और चंदन प्रभाकर को घर छोड़कर जाना पड़ा. बता दें, शो के जज रणवीर बरार ने इस बात का खुलासा किया कि तेजस्वी प्रकाश बहुत कम अंतर से जीती हैं और चंदन को घर छोड़कर जाना पड़ा. हफ्तेभर का खेल देखें तो चंदन भले ही स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक थे, लेकिन कहीं ना कहीं उनका खेल कमजोर नजर आ रहा था. वहीं, दूसरे हफ्ते की शुरुआत में चंदन ने अपने खाने से जजों को इंप्रेस किया था और उनकी डिश को टॉप 3 में जगह मिली थी. वहीं, चंदन खुद में सुधार करते तो उससे पहले उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं