
2009 में शादी के बंधन में बंधे थे जूही परमार और सचिन श्रॉफ.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तलाक ले सकते हैं जूही परमार और सचिन श्रॉफ
2009 में शादी, 2013 में हुआ बेटी समायरा का जन्म
'कुमकुम' से पॉपुलर हुईं जूही ने जीता 'बिग बॉस 5' का खिताब
यह भी पढ़ें: ये होंगे ‘खतरों के खिलाड़ी’ के फाइनलिस्ट!
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक टीवी की दुनिया के इस कपल के रिश्ते ठीक नहीं है. जोड़ी पिछले एक साल से अलग रह रही है. दोनों अब तलाक लेने वाले हैं. इनकी एक बेटी भी है.
यह भी पढ़ें: 'Super 30' के आनंद कुमार वाले एपिसोड के दिन KBC की टीआरपी ने बनाया रिकॉर्ड
2002-09 के बीच प्रसारित टीवी शो 'कुमकुम एक प्यारा सा बंधन' के जरिए घर-घर में पहचान बनने वाली एक्ट्रेस जूही परमार ने साल 2009 में अभिनेता सचिन श्रॉफ की शादी की थी. उनकी बेटी समारा का जन्म 2013 में हुआ, जो अब चार साल की हैं.
कुछ समय पहले भी इनके अलगाव की खबरें आई थी. दोनों के बीच ब्रेकअप का अंदाजा उस वक्त भी लगाया गया जब कुछ महीने पहले शुरू हुए जूही के कमबैक शो 'कर्मफल दाता शनि' की लॉन्चिंग के मौके पर सचिन श्रॉफ मौजूद नहीं थे.
'बिग बॉस 5' की विजेता रहीं जूहा और सचिन की मुलाकात एक टीवी शो के दौरान हुई थी. इसके पांच महीने बाद दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया और फिर शादी के बंधन में बंध गए. बताया जाता है कि शुरुआत में सब कुछ काफी अच्छा था, लेकिन धीरे-धीरे उनकी जिंदगी में मनमुटाव होने लगे. 'नच बलिए' में शामिल हो चुकी इस जोड़ी ने आखिरकार शादी के 8 साल बाद अलग होने का फैसला कर लिया.
VIDEO: 'हसीना पारकर' की टीम से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं