
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में शनिवार को वीकेंड का वार आता है, और इस दिन सलमान खान (Salman Khan) घर के सदस्यों की खबर लेने आते हैं. लेकिन बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) हाउस में एंट्री करने जा रहे हैं. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) खुद को गौतम गुलाटी की फैन बताती हैं और उनके लिए क्रेजी नजर आती हैं, उनका यह क्रेजीपन शनिवार के एपिसोड में भी देखने को मिलेगा.
Chhapaak Box Office Collection Day 8: दीपिका पादुकोण की 'छपाक' नहीं मान रही हार, कमाए इतने करोड़
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के लेटेस्ट एपिसोड में गौतम गुलाटी घर में एंट्री मारेंगे तो शहनाज गिल की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) को घेर लेंगी और शहनाज का क्रेजीपन देखकर वह हैरान रह जाएंगे. इस तरह गौतम गुलाटी की एंट्री घर में नया तूफान लाएगी लेकिन गौतम गुलाटी की यह एंट्री कोई आसान नहीं रहने वाली है.
#ShehnaazGill nahi kar paayi apne aap ko control jab hui @TheGautamGulati ki entry!
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 18, 2020
Watch this tonight at 9 PM.
Anytime on @justvoot @vivo_india @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/KxTs20n37L
वैसे भी बिग बॉस के वीकेंड का वार में विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली की किस्मत का फैसला भी होगा. सलमान खान मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच हुई लड़ाई का निबटारा करेंगे, और बताएंगे कि बिग बॉस हाउस से बाहर कौन होगा. वैसे गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) सलमान खान की फिल्म 'राधे (Radhe)' में भी नजर आएंगे. इस तरह गौतम गुलाटी का एक नया लुक देखने को मिलेगा, वैसे भी बिग बॉस के मजबूत खिलाड़ी अकसर सलमान खान की फिल्मों में नजर आते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं