बिग बॉस हाउस में एक नई दोस्ती की शुरुआत हुई है, जो दर्शकों का ध्यान खींच रही है. एक्टर विवियन डीसेना ने अपने पुराने दोस्त करणवीर मेहरा की सच्चाई को समझ लिया है, जो उनकी पीठ पीछे से बातें कर रहे थे. जबकि करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना बिग बॉस में आने के समय अच्छे दोस्त हुआ करते थे. अब विवियन ने बिग बॉस हाउस में अविनाश मिश्रा के साथ एक नई दोस्ती की दिशा में कदम बढ़ाया है. इस तरह कहा जा सकता है कि जिस तरह की यह दोस्ती बन रही है तो दोनों को बिग बॉस हाउस का करण अर्जुन भी कहा जा सकता है.
बिग बॉस 18 के पिछले एपिसोड में, विवियन, अविनाश और उनकी दोस्त ईशा और एलिस के साथ मजेदार पल बिताते नजर आए. जैसे ही अविनाश मिश्रा ने बाथरूम के गंदे होने की बात कही तो विवियन तुरंत बाथरूम चेक करने के लिए दौड़े और जब वह बाहर आए तो उन्होंने बताया कि वह उसे साफ करने का ध्यान रखेंगे. इस मजेदार पल पर सभी हंस पड़े और उन्होंने तय किया कि इस घटना के बारे में किसी और को नहीं बताएंगे.
बिग बॉस 18 में इसके बाद, विवियन और अविनाश ने कपड़े सुखाते समय मजाक किया कि खतरनाक खिलाड़ी कपड़े सुखाने में व्यस्त हैं जबकि बाकी सभी अंदर हैं. रात को, विवियन बर्तन धोते हुए नजर आए, और अविनाश उनका मनोरंजन करते रहे. दिलचस्प बात यह है कि विवियन अब बिग बॉस के फेवरिट कंटेस्टेंट में से एक बन गए हैं. जब बिग बॉस ने उनसे पूछा कि घर को गंदा रखने के लिए कौन जिम्मेदार है, तो विवियन ने चाहत का नाम लिया. इस नई दोस्ती और विवियन के सयानेपन ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं