विज्ञापन

Bigg Boss 19: क्या सलमान खान के शो में नजर आएंगे अनिरुद्धाचार्य और जया किशोरी?, मेकर्स ने किया संपर्क

बिग बॉस 19 ने को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है. आध्यात्मिक जगत से जुड़े बाबा भी बिग बॉस 19 में नजर आते रहे हैं. मेकर्स ने भारत की दो मशहूर आध्यात्मिक हस्तियों, जया किशोरी और गुरु अनिरुद्धाचार्य जी से संभावित उपस्थिति के लिए संपर्क किया था.

Bigg Boss 19: क्या सलमान खान के शो में नजर आएंगे अनिरुद्धाचार्य और जया किशोरी?, मेकर्स ने किया संपर्क
क्या बिग बॉस में नजर आएंगे अनिरुद्धाचार्य और जया किशोरी?
नई दिल्ली:

 Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 ने को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है. आध्यात्मिक जगत से जुड़े बाबा भी बिग बॉस 19 में नजर आते रहे हैं. मेकर्स ने भारत की दो मशहूर आध्यात्मिक हस्तियों, जया किशोरी और गुरु अनिरुद्धाचार्य जी से संभावित उपस्थिति के लिए संपर्क किया था. कहा जा रहा है कि मोटी रकम की पेशकश के बावजूद दोनों चुप हैं, जिससे हर कोई यह अनुमान लगाने पर मजबूर है कि बिग बॉस 19 के आगे क्या होने वाला है.

इस चर्चा की चिंगारी तब शुरू हुई जब बिग बॉस 19 के अखाड़े में संतों के आने की अफवाहें फैलीं.बिग बॉस खबरी के इंस्टाग्राम अपडेट से पता चला कि बिग बॉस 19 के निर्माताओं ने  आध्यात्मिक हस्तियों से गेस्ट उपस्थिति के लिए संपर्क किया. उन्होंने जया किशोरी और गुरु अनिरुद्धाचार्य जी से संपर्क किया था. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि निर्माताओं द्वारा भारी रकम की पेशकश के बावजूद दोनों गुरुओं ने प्रस्ताव ठुकरा दिया. इस पोस्ट में उनकी तस्वीरों पर बोल्ड और आकर्षक "बिग बॉस रिजेक्टेड" टैग के साथ उनके इनकार को दिखाया गया है. हालांकि फैंस अभी बिग बॉस के मेकर्स की तरफ से फाइनल ऐलान का इंतजार कर रहे हैं. 

बिग बॉस 19 के लिए संतों से संपर्क किए जाने की खबर ने इंटरनेट पर वायरल हो गया, जिसपर यूजर राय देने लगे. एक यूज़र ने कमेंट किया, "अच्छा फैसला 👉". वहीं एक अन्य यूजर ने रियलिटी टीवी से दूर रहने के उनके फैसले की सराहना की. एक अन्य फॉलोअर ने लिखा, "अच्छा 👍🏻 हमें ऐसे लोग नहीं चाहिए". यह इस दृढ़ विश्वास को दर्शाता है कि आध्यात्मिक हस्तियों का बिग बॉस जैसे जगह पर कोई स्थान नहीं है.  एक अन्य ने लिखा, "ये सब चाहिए भी नहीं बिग बॉस में 😂😂😂😂".  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com