Bigg Boss 14: टेलीविजन के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें (Bigg Boss 14) सीजन को लेकर हाल ही में फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14 Promo Video) का पहला प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर अपने उसी धांसू अंदाज में नजर आ रहे हैं. बता दें, कोरोनावायरस (Coronavirus) लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने के बाद टीवी इंडस्ट्री दोबारा अपने पैरों पर खड़ी होने की कोशिश कर रही है. कुछ टीवी निर्माताओं ने अपने शो शूटिंग शुरू कर दी है, वहीं, अब जल्द ही बिग बॉस का 14वां सीजन फैन्स का एंटरटेनमेंट करता नजर आएगा.
Ab action nahi, dangal hoga because Rohit Shetty is back!
— COLORS (@ColorsTV) August 8, 2020
Dekhiye #KKKMadeinIndia mein aaj 9 baje on #Colors and anytime on @voot.@rummycircle @Balaji_Wafers @iamrohitshetty pic.twitter.com/cYMsvIs2eV
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के प्रोमो को कलर्स टीवी के ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो में सलमान खान कभी खेती करते नजर आ रहे हैं, तो कभी वहीं अपने पुराने अंदाज में वापस लौटकर सबको हैरान कर रहे हैं. वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं,"लॉकडाउन (Lockdown) लाया नॉर्मल लाइफ में स्पीडब्रेकर, इसलिए उगा रहा हूं चावल और चला रहा हूं ट्रैक्टर, पर अब सीन पलटेगा." बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14 Promo Video) का यह प्रोमो वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा, "अब पलटेगा सीन, क्योंकि बिग बॉस देगा 2020 को जवाब, बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) जल्द लौट रहा है." बता दें, हाल ही में खबर आई थी कि एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन (Jasmine Bhasin) ने 'बिग बॉस 14' के लिए हां कह दी है और वह शो की पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं. हालांकि, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं