
Bigg Boss 12: रोहित सुचांती ने भड़काया श्रीसंत का गुस्सा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रीसंत को फिर आया गुस्सा
रोहित सुचांती ने किया आपे से बाहर
क्या अब रोहित की खैर नहीं?
आम्रपाली दुबे अब ठुमकों से ही नहीं अपनी आवाज से भी करेंगी घायल, 'पगला दीवाना' के Video ने उड़ाया गरदा
आलोक नाथ के खिलाफ विनता नंदा की शिकायत पर दर्ज हुई FIR, लगाया रेप का आरोप
'बिग बॉस' हाउस में इन दिनों लग्जरी बजट टास्क चल रहा है, और इसी टास्क के जरिये अगले कप्तान के दावेदारों का भी खुलासा होगा. इस टास्क में ब्लू और रेड टीम के बीच मुकाबला है. लेकिन ब्लू टीम से रोहित इस टास्क में उतरते हैं तो वह रेड टीम के साथ मिल जाते हैं. इससे उनकी टीम के साथ श्रीसंत, जसलीन, दीपिका और मेघा गुस्सा हो जाते हैं. रोहित टास्क के दौरान मेघा के बारे में बहुत ही गलत बातें करते हैं और अपनी लिमिट क्रॉस कर जाते हैं.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की Photo ने मचाई धूम, 'मस्तानी' बन यूं नाचीं दुल्हन
रणवीर-दीपिका ने शेयर की सिंधी रीति-रिवाज से हुई शादी की 5 तस्वीरें, इंटरनेट पर Viral
'बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12)' में श्रीसंत (Sreesanth) एक बार फिर बेकाबू हो जाएंगे. लेकिन श्रीसंत उस समय अपना आपा खोएंगे जब रोहित उनके नाम को बिगाड़ेंगे. रोहित कहते हैं कि वे श्रीसंत नहीं हैं बल्कि फ्लिपशांत हैं. इस पर श्रीसंत आपे से बाहर हो जाते हैं और वह अपना माइक उतारकर सांप के मुंह में उतर जाते हैं. उनका उद्देश्य राहुल को सबक सिखाना है. हालांकि रोहित ने घर में घुसते ही श्रीसंत से पंगा लिया था, लेकिन अगले ही पल नॉमिनेशन से बचने के लिए उनका खुशामद करते नजर आए थे. यह देखना दिलचस्प होगा कि श्रीसंत के इन तेवरों को घर के सदस्य किस तरह संभालते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं