विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2018

Bigg Boss 12: दीपिका का गायब हुआ लहंगा तो रणवीर सिंह पर किया शक, सलमान खान बोले- 'शादी के चार दिन भी नहीं हुए और...' देखें Video

बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है और फिनाले के एक हफ्ते पहले वीकेंड के वार के मौके पर सलमान खान (Salman Khan) ने सेट पर रणवीर सिंह के संग खूब मस्ती की.

Bigg Boss 12: दीपिका का गायब हुआ लहंगा तो रणवीर सिंह पर किया शक, सलमान खान बोले- 'शादी के चार दिन भी नहीं हुए और...' देखें Video
Bigg Boss 12: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ सलमान खान ने खूब किया हंसी-मजाक
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'बिग बॉस 12' में रणवीर-सारा
सलमान खान यूं हुई मस्ती
मजाक में पूछे गए ये सवाल
नई दिल्ली:

बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है और फिनाले के एक हफ्ते पहले वीकेंड के वार पर सलमान खान (Salman Khan) के साथ अपनी फिल्म 'सिंबा' (Simmba) का प्रमोशन करने के लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और डायरेक्टर रोहित शेट्टी आए. सलमान खान बिग बॉस के सेट पर आने वाले गेस्ट के संग काफी मस्ती मजाक करते हैं. इतना ही नहीं, सलमान खान ने हाल ही में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) संग शादी करने वाले एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की खिंचाई भी कर डाली. वीकेंड के वार (Weekend Ka Vaar) पर सारा अली खान 'केदारनाथ' के प्रमोशन के बाद दूसरी बार सलमान खान (Salman Khan) के साथ स्टेज शेयर किया. सलमान ने कुछ ऐसे टास्क भी कराए, जिन्हें देखने के बाद आप भी हंस पड़ेंगे.

अनूप जलोटा का यूं दिखा दमदार अंदाज, अलका याग्निक के बेटी की शादी में पहुंचे ये सेलेब्स... देखें Video

सलमान खान (Salman Khan) ने बिग बॉस के सेट पर मजेदार टास्क करते हुए एक टेलिफोन रखवाया और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को सिचुएशन देते हुए सवाल पूछा कि ''दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का फोन है और उसका एक लहंगा नहीं मिल रहा है. उसे यह शक है कि वो लहंगा तुम पहनकर यहां आए हो.'' इस पर रणवीर सिंह ने फोन पर मजाक करते हुए रिएक्शन दिया और बोला, ''हां, हां.. मैंने ही लिया, हां गुलाबी वाला.. हां हार्ट वाला.. सर्कुलेशन के लिए बहुत अच्छा है ना.. यस बेबी...'' इसे देखने हुए सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में कहा, ''शादी को चार दिन भी नहीं हुए और हां हां हां अभी से शुरू हो गया.'' फिलहाल यह हेल्दी मजाक दर्शकों को भी काफी पसंद आया.

 

Zero Movie: मलाला युसुफजई को इंप्रेस कर गई शाहरुख खान की ‘जीरो', वीडियो शेयर कर जताई मिलने की इच्छा

बता दें, 'बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12)' के 'वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar)' में सलमान खान और रणवीर सिंह जमकर करण जौहर की फिरकी लेंगे. 'बिग बॉल 12' के नए प्रोमो में रणवीर सिंह करण जौहर का एक्टिंग उतारते नजर आए हैं. रणवीर सिंह करण जौहर के फेवरिट सॉन्ग 'राधा ऑन द डांस फ्लोर' पर करण जौहर की तरह डांस करने की कोशिश कर रहे हैं. 'बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12)' अपने फिनाले वीक में पहुंच चुका है और अब घर में सिर्फ सोमी खान, रोमिल चौधरी, श्रीसंत,  करणवीर बोहरा, दीपिका कक्कड़, दीपक ठाकुर और सुरभि राणा ही बचे हैं. हालांकि घर के ये सभी सदस्य बहुत ही शांत रवैया अपना चुके हैं, और शो भी ठंडा लग रहा है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: