
Bigg Boss 12: अनूप जलोटा (Anup Jalota) को लेकर जसलीन (Jasleen) ने कही ये बात
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीक्रेट रूम में हैं अनूप जलोटा
बिग बॉस का वायरल हो रहा है वीडियो
जसलीन सब बताने का कर रही हैं दावा
सपना चौधरी मस्त होकर कर रही थीं डांस, मम्मी को आया गुस्सा और लगीं डांटने- Video हुआ वायरल
आलोक नाथ पर 'हम साथ साथ हैं' की क्रू मेंबर ने लगाया आरोप, बोलीं- मेरे सामने सारे कपड़े उतार दिए और...
बिग बॉस (Bigg Boss) में जसलीन की शिवाशीष के साथ दोस्ती बढ़ गई है, और जसलीन उनसे अपनी दिल की बातें खुलकर रही हैं. यही नहीं, रोमिल से तो उन्होंने प्रॉपर्टी को लेकर कानूनी सलाह तक मांग डाली थी. जसलीन के इस रवैये से अनूप जलोटा भी दुखी हैं. लेकिन हाल ही में जसलीन और शिवाशीष की बातचीत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जसलीन उन्हें अपने और अनूप जलोटा के रिलेशन के बारे में सबकुछ बताने का प्रॉमिस कर रही हैं.
Bigg Boss 12: बाथरूम में जसलीन ने कुछ यूं गाया गाना, अनूप जलोटा बोले- जल्दी गाओ पानी चला जाएगा
#MeToo: AIB की अदिति मित्तल पर महिला को स्टेज पर जबरन Kiss करने का आरोप, यूं मांगनी पड़ी माफी
'बिग बॉस (Bigg Boss)' में जसलीन और शिवाशीष की कुछ इस तरह बात हुईः
जसलीनः जब से मैं सिंगल्स की टीम में आई हूं मुझे कुछ अजीब सा लग रहा है
शिवाशीष: अनूपजी चले गए इसलिए अजीब लग रहा है.
जसलीनः नहीं यार ऐसा नहीं है.
शिवाशीष: हां यार...
जसलीनः बहुत पराया फील हो रहा है मेरे को
शिवाशीष: क्यों पागल है क्या
जसलीनः क्योंकि अकेली हूं ना मैं, मुझे डबल्स की आदत है.
शिवाशीष: यकीन मानो सिंगल्स लाख गुना अच्छे इंसान हैं.
जसलीनः वो तो है सौ प्रतिशत, क्योंकि उनमें एकता है
शिवाशीष: ठीक है ज्यादा मत सोच, अनूपजी के बारे में सोच
शिवाशीष: अच्छा तेरा और अनूपजी का...
जसलीनः क्या
शिवाशीष: शो के बाद पूछूंगा
जसलीनः शो के बाद सब कुछ बताऊंगी
शिवाशीष: ठीक है
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं