'अय्यारी' को बिग बॉस 11 में प्रमोट करने पहुंचीं टीम
नई दिल्ली:
बिग बॉस सीजन 11 वीकएंड के वार में आज आपको ढेर सारा एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा. बेशक घर के अंदर तो धमाल होगा ही, लेकिन घर के बाहर भी स्टार्स आपको खूब हंसाएंगे. जी हां, आज के एपिसोड में मनोज वायपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत अपनी आगामी फिल्म 'अय्यारी' को प्रमोट करने बिग बॉस के घर पहुंचेंगे. यह स्टार्स घरवालों को कड़ी चुनौती देंगे साथ ही साथ सलमान खान के साथ स्टेज पर ठुमके भी लगाएंगे.
Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे को मिले सबसे ज्यादा वोट, लव त्यागी हो जाएंगे घर से बेघर!
Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे पर चिल्लाते हुए हिना खान ने कहा- 'मैं यहां किचन में काम करने नहीं आईं...'
कलर्स टीवी ने ट्विटर पर आज के एपिसोड का एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें मनोज वायपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा सलमान खान के साथ भोजपुरी सुपरहिट गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. इन तीनों स्टार्स के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
क्लिक कर देखें वीडियो...
इस डांस-मस्ती के बीच 'अय्यारी' की टीम घरवालों के साथ फुटबॉल का खेल भी खेलगी, लेकिन इसके रूल्स काफी अलग होंगे. गेम के मुताबिक, बिग बॉस के घर के अंदर कैद 6 घरवालों को जिम बॉल पर बैठकर, दूसरे के चेहरे वाली बॉल को किक मारते हुए उसे पिट में डालना होगा. यानी घरवालों को बैठ-बैठे फुटबॉल खेलना है. अब देखना दिलचस्प होगा कि हिना खान, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, लव त्यागी, पुनीश शर्मा और आकाश ददलानी में से कौन यह गेम जीत पाता है?
VIDEO: वरुण शर्मा से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे को मिले सबसे ज्यादा वोट, लव त्यागी हो जाएंगे घर से बेघर!
Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे पर चिल्लाते हुए हिना खान ने कहा- 'मैं यहां किचन में काम करने नहीं आईं...'
कलर्स टीवी ने ट्विटर पर आज के एपिसोड का एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें मनोज वायपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा सलमान खान के साथ भोजपुरी सुपरहिट गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. इन तीनों स्टार्स के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
क्लिक कर देखें वीडियो...
Bigg Boss Winner गौहर खान ने ऑनलाइन खोला अपनी बहन का राज, तो ऐसे मिला जवाब!.@S1dharthM, @BajpayeeManoj & @Rakulpreet do a bit of 'Aiyaary' with the housemates and @BeingSalmanKhan in tonight's episode of #BB11. Catch them at 9 PM on #WeekendKaVaar. #BBSneakPeek pic.twitter.com/RhQxM7XHWl
— COLORS (@ColorsTV) January 7, 2018
इस डांस-मस्ती के बीच 'अय्यारी' की टीम घरवालों के साथ फुटबॉल का खेल भी खेलगी, लेकिन इसके रूल्स काफी अलग होंगे. गेम के मुताबिक, बिग बॉस के घर के अंदर कैद 6 घरवालों को जिम बॉल पर बैठकर, दूसरे के चेहरे वाली बॉल को किक मारते हुए उसे पिट में डालना होगा. यानी घरवालों को बैठ-बैठे फुटबॉल खेलना है. अब देखना दिलचस्प होगा कि हिना खान, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, लव त्यागी, पुनीश शर्मा और आकाश ददलानी में से कौन यह गेम जीत पाता है?
VIDEO: वरुण शर्मा से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं