
बिग बॉस 11 में बंदगी कालरा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अलग हो चुके हैं घर के लवबर्ड
बंदगी हो गई हैं घर से बाहर
पुनीश का रो-रोकर बुरा हाल
Video: मेरे सबसे अच्छे पड़ोसी मेरे माता-पिता हैं- सलमान खान
Bigg Boss 11: खत्म हो गई पुनीश की छोटी-सी लव स्टोरी, घर से बाहर हुई बंदगी कालरा
बंदगी कालरा ने ‘बिग बॉस’ के हाउस में बतौर कॉमनर ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ के टैग के साथ प्रवेश किया था. अपनी खूबसूरती और प्रभावी व्यक्तित्व से घरवालों के साथ दर्शकों को भी प्रभावित किया. पुनीश के साथ बंदगी की दोस्ती की चर्चा ‘बिग बॉस’ हाउस के साथ बाहर की दुनिया में खूब रही. बंदगी और पुनीश एक-दूसरे के साथ न सिर्फ टास्क में बल्कि हर झड़प-बहस में भी खड़े रहे.
Bigg Boss 11: इस एक्ट्रेस का दावा, TRP बढ़ाने के लिए कंटेस्टेंट को परोसते हैं शराब!
‘बिग बॉस-11’ से एविक्ट होने के बाद बंदगी ने कहा, ‘यह बहुत ही शानदार अनुभव रहा है और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं इस समय पर घर से बाहर निकली हूं. अगर मुझे दोबारा मौका मिलता है, तो मैं फिर से घर में जाना चाहूंगी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं शो को लगातार फॉलो करती रहूंगी और चाहूंगी कि पुनीश शो जीते.’
बंदगी कालरा मूलरूप से चंडीगढ़ की रहने वाली हैं, लेकिन फिलहाल वो मुंबई में ही रह रही हैं. पेशे से इंजीनियर बंदगी ने मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया है. साथ ही वो कुछ ब्यूटी पेजेंट्स का भी हिस्सा रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं