
बिग बॉस 11
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सलमान ने खुलासा किया कि प्रियांक ने शिल्पा और अर्शी को मोटी बोला है.
सलमान खान हिना की क्लास ली.
सलमान खान ने कहा- प्रियांक शर्मा मेरी नजर में विलेन हैं.
यह भी पढ़ें - Bigg Boss 11: गहना का अर्शी खान पर नया आरोप, बोली- इस शख्स के साथ लिवइन रिलेशन में रह चुकी हैं
फिर सलमान ने प्रियांक से उनकी मम्मी का वजन पूछा तो प्रियांक ने कहा पता नहीं है. लेकिन फिर बोला की बहुत मोटी हैं. सलमान ने पूछा, आपकी मां भाग सकती है तो उसने कहा नहीं. फिर सलमान ने सबके सामने खुलासा किया कि प्रियांक ने शिल्पा और अर्शी को मोटी बोला है. कैप्टेंसी की बात को लेकर प्रियांक ने हिना और लव से कहा कि शिल्पा मोटी हैं, भाग तो सकती नहीं हैं कैप्टेन के लायक नहीं हैं. वहीं अर्शी खान के लिए बोला कि सांड जैसी बॉडी हो गई है उनकी. दोनों खा-खा के 70-80- किलों की हो गई हैं.
यह भी पढ़ें - Unseen Bigg Boss 11: अर्शी खान ने पार कर दी सारी हदें, पहनकर Towel घूमी घर में
सलमान खान ने इसे लेकर हिना की भी क्लास ली और कहा कि तुमने उसे रोका क्यों नहीं जबकि वे प्रियांक से बोले कि मैं लगातार तुम्हें सही करने की कोशिश करता आ रहा हूं. लेकिन तुम हमेशा गलती करते हो. यही नहीं सलमान कहा कि कैप्टने बनने के लिए पी.टी. उषा और बेन जॉनसन बनने की जरूरत नहीं है, अच्छे दिल की जरूरत है.
VIDEO: बिग बॉस के प्रतिभागी बदतमीजी या हिंसा न करें- सलमान खान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं