विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2017

अर्शी खान का सच आया सामने, इन्हें देंगी Bigg Boss 11 से मिलने वाला पैसा

बिग बॉस-11 कंटेस्टेंट अर्शी खान से जुड़ा एक बड़ा सच सामने आ गया है. इन दिनों वे घर के अंदर हैं और अच्छा खेल भी रही हैं.

अर्शी खान का सच आया सामने, इन्हें देंगी Bigg Boss 11 से मिलने वाला पैसा
अर्शी खान
नई दिल्ली: बिग बॉस-11 कंटेस्टेंट अर्शी खान से जुड़ा एक बड़ा सच सामने आ गया है. इन दिनों वे घर के अंदर हैं और अच्छा खेल भी रही हैं. शिल्पा शिंदे के साथ उनकी दुश्मनी चर्चा का विषय बनी हुई है. अर्शी खान के मैनेजर और पब्लिसिस्ट फ्लिन रेमेडियोज ने इस बात की जानकारी दी है कि अर्शी खान बिग बॉस से मिलने वाला सारा पैसा स्ट्रीट चिल्ड्रेन्स की एजुकेशन के लिए डोनेट कर देंगी. फ्लिन ने बताया, "पिछले तीन साल से अर्शी खान अपना जन्मदिन हर बार स्ट्रीट किड्स के साथ मनाती हैं और वे उनके लिए चैरिटी संबंधी कई काम भी करती रहती हैं."

Bigg Boss 11: क्या 'ड्रामा क्वीन' की पॉपुलेरिटी से घबराकर शिल्पा शिंदे ने मिलाया हिना खान से हाथ



पुनीश को छोड़ इस Bigg Boss कंटेस्टेंट से मिली बंदगी तो कहा- लव किया है तो डरना क्या!

वैसे भी इन दिनों 2015 की एक वीडियो रिलीज हो रहा है जिसमें अर्शी खान को स्ट्रीट किड्स को खाने का सामान बांटते हुए दिखाया जा रहा है. फ्लिन ने कहा है कि यह खोखला वादा नहीं है. यह उनके संस्कारों में है. वे लंबे समय से स्ट्रीट किड्स के लिए कुछ बड़ा करने जा रही हैं. वे उनको वोकेशनल ट्रेनिंग दिलाने के लिए एक सपोर्ट ग्रुप की स्थापना भी करने जा रही हैं. वे चाहती हैं कि ये बच्चे नौकरी हासिल कर सकें और जीवन को ढर्रे पर ला सकें.

Video: बिग बॉस के प्रतिभागी बदतमीजी या हिंसा न करें- सलमान खान



Bigg Boss 11: घरवालों को 'अहंकारी' हिना खान की धमकी, कहा- तुम सबको निकाल कर जाऊंगी...

अर्शी खान जब से बिग बॉस-11 के घर में आई हैं, उन्होंने अपने तेवरों से सुर्खियां बनाने का काम किया है. कुछ दिन तक वे शिल्पा शिंदे की दोस्त रहीं लेकिन बाद में दोनों की खटपट हो गई और अब वे एक दूसरे की दुश्मन बन चुकी हैं. देखना यह है कि अर्शी के मैनेजर जो कह रहे हैं, अर्शी वैसा करती हैं या नहीं.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com