
अर्शी खान
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अर्शी खान ने लगाए हैं धमकी मिलने के आरोप
कंटेस्टेंट के मार्केट रेट बताए
सट्टा बाजार की फेवरिट हैं शिल्पा शिंदे
@BiggBoss winner satta market betting rates 2day.: On RS 100, RS 30-35 for #ShilpaShinde, RS 20 for @eyehinakhan, RS 10 for @lostboy54, Rs 5 for #LuvTyagi. @ColorsTV @BeingSalmanKhan OVER SMART BOOKIE TRIES TO THREATEN ME https://t.co/uQ9yBGBjoe
— Arshi Khan (@ArshiKOfficial) January 4, 2018
Bigg Boss 11: पिंजरे में बंद होंगे हिना, शिल्पा, विकास और लव, Live Voting से होगा किस्मत का फैसला
अर्शी खान को पिछले तीन दिनों से इस संबंध में अज्ञात नंबरों से धमकियां आ रही हैं. उन्होंने इस संबंध में आज पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. अर्शी खान के पब्लिसिस्ट और मैनेजर फ्लिन रेमेडियोज ने आरोप लगाया है कि एक बुकी ने उन्हें फोन करके धमकाया है और कहा कि वे शिल्पा शिंदे या हिना खान को सपोर्ट न करें. इस धमकी को लेकर अर्शी खान ने ट्वीट भी कर दियाः बिग बॉस विनर को लेकर सट्टा बाजार में आज के रेटः 100 रुपये पर, शिल्पा शिंदे 30-35 रु., हिना खान 20 रु., विकास गुप्ता 10 रु. और लव त्यागी 5 रु.
Video: मेरे सबसे अच्छे पड़ोसी मेरे माता-पिता हैं- सलमान खान
Bigg Boss 11: कॉमनर वर्सेज सेलेब्रिटीज में बंटा घर, हिना ने इस कंटेस्टेंट को बताया 'चूहा'
इस तरह सट्टाबाजार में शिल्पा शिंदे का भाव सबसे ज्यादा है और उनके बाद बारी हिना खान की आती है. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि विकास गुप्ता इस सीजन के विनर होंगे. सट्टेबाजार के भाव की वजह से शिल्पा शिंदे नहीं जीतेंगी. हालांकि ये सब कयास हैं और अभी कुछ भी साफ नहीं किया जा सकता है. लेकिन अर्शी खान के इस खुलासे के बाद बिग बॉस को लेकर उत्सुक्ता और बढ़ गई है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं