
बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्शी खान
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिग बॉस में खुलकर खेल रही हैं अर्शी खान
हिना खान के साथ खूब लेती हैं पंगे
गहना वशिष्ठ रोज करती हैं नए खुलासे
यह भी पढ़ें : अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने अर्शी खान की कथित शादी को लेकर किए कई खुलासे
गहना वशिष्ट ने बताया कि अर्शी खान विवादास्पद क्रिकेटर आमिर से उनके ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने के लिए मिलने गई थीं. ताकि बाद में उनका गलत इस्तेमाल कर सकें. लेकिन आमिर ने तो उनकी तरफ देखा तक नहीं था और बाहर चले गए थे. हालांकि बाद में खबरें आई थीं कि अर्शी खान आमिर को डेट कर रही हैं. गहना ने यह दावा भी किया है कि इस खबर को अर्शी खान के पीआर फ्लिन रेमेडियोज ने सर्कुलेट किया था.
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 11: यह है अर्शी खान का 'पुणे-गोवा' कनेक्शन जिसने ला दिए आंखों में आंसू
यही नहीं अर्शी खान के अतीत को शो में लाने के लिए फ्लिन प्रियांक शर्मा के खिलाफ केस कर चुके हैं और अब कहा जा रहा है कि अर्शी खान के खिलाफ विवादास्पद बयानबाजी की वजह से गहना वशिष्ठ पर उन्होंने एक करोड़ का केस कर दिया है. इस संबंध में फ्लिन ने एक वक्तव्य भी जारी किया था. देखना यह है कि गहना और अर्शी की यह जंग कहां तक जाती है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं