विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2023

'भाभी' तो कभी 'कुसुम' की 'कली' बनकर किया टीवी पर राज, अब हैं 41 साल की रुचा गुजराती एक्टिंग की दुनिया से दूर, PICS देख होंगे हैरान

‘कुसुम’ और ‘भाभी’ जैसे सुपर हिट शोज का हिस्सा रही रुचा कुछ समय से लाइमलाइट से दूर हैं. रुचा अपने पति और बच्चों के साथ फैमिली लाइफ के मजे ले रही हैं. उन्होंने 2016 दिसबंर में विशाल जायसवाल से शादी कर ली थी.

'भाभी' तो कभी 'कुसुम' की 'कली' बनकर किया टीवी पर राज, अब हैं 41 साल की रुचा गुजराती एक्टिंग की दुनिया से दूर, PICS देख होंगे हैरान
इतनी बदल गई हैं भाभी सीरियल की रुचा गुजराती
नई दिल्ली:

कई फिल्मों और टीवी सीरियल में अपना जलवा दिखा चुकी एक्ट्रेस और मॉडल रुचा गुजराती जायसवाल अब बिलकुल बदल गई हैं. ‘कुसुम' और ‘भाभी' जैसे सुपर हिट शोज का हिस्सा रही रुचा कुछ समय से लाइमलाइट से दूर हैं. रुचा अपने पति और बच्चों के साथ फैमिली लाइफ के मजे ले रही हैं. उन्होंने 2016 दिसबंर में विशाल जायसवाल से शादी कर ली थी.

सुहाना के रोल के लिए किया जाता है याद

रुचा को स्टार प्लस पर आए ‘भाभी' सीरियल में सुहाना यानी भाभी के रोल के लिए बहुत पसंद किया गया था. फैंस अब भी सुहाना को याद करते हैं.

रुचा ने 'कितने कूल हैं हम' से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने 'क्या हादसा क्या हकीकत' के बाद सीरियल 'कुसुम' में 'कली कपूर' का रोल किया था, जिससे उन्हें पहचान मिली थी.

कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में आ चुकी हैं नजर

रुचा ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में डांसर, शहजादे, हम हैं कमाल के फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने फ्रूडी, इमामी, क्लीनिक ऑल् क्लीयर, कोलगेट जैसे ब्रांड्स के एड में भी काम किया है. गुरुदास मान, पंकज उधास और वैशाली सावंत के म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं.

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म रिव्यू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rucha Gujarathi, Rucha Gujarathi Bhabhi, रुचा गुजराती
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com