
'बालिका वधू' के अलावा 'बाल वीर', 'अकबर बीरबल' जैसे शो से जुड़ चुकीं रूप दुर्गापाल.
मुंबई:
40 दिन के इलाज के लिए बेंगलुरु गए थे कपिल शर्मा, लेकिन 12वें दिन ही लौटे
(इनपुट: IANS)
रूप अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ चुकी हैं. जून 2016 में उन्होंने एक स्पोर्ट्स चैनल के क्रिएटिव डायरेक्टर दीपक नेलवाल से गुपचुप शादी रचाई थी. बाद में एक इंटरव्यू के दौरान रूप ने कहा था कि उनकी शादी सीक्रेट नहीं है. ये शादी अरेंज मैरिज थी साथ ही इसमें क्लोज मेंबर्स शामिल हुए थे क्योंकि यह उनका और दीपक का म्युचुअल डिसीजन था.
पढ़ें: Bigg Boss 11 की पहली कंटेस्टेंट बन सकती हैं ये विदेशी मॉडल!
बता दें कि रूप सीरियल 'बालिका वधू' के अलावा 'बाल वीर', 'अकबर बीरबल', 'स्वरागिनी: जोड़े रिश्तों की ढोर', 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' और 'गंगा' जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं.
VIDEO: राजकुमार से जानें 'न्यूटन' की खासियत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...(इनपुट: IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं