Ayub Khan ने बयां किया दर्द, बोले- 'डेढ़ साल से कुछ नहीं कमाया, 'अगर ऐसा ही चलता रहा तो मदद मांगने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं'

अयूब खान (Ayub Khan) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि पिछले डेढ़ साल से उन्होंने कोई कमाई नहीं की है.

Ayub Khan ने बयां किया दर्द, बोले- 'डेढ़ साल से कुछ नहीं कमाया, 'अगर ऐसा ही चलता रहा तो मदद मांगने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं'

अयूब खान (Ayub Khan) का खुलासा

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कई राज्यों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसका असर मनोरंजन जगत पर भी दिख रहा है. मुंबई में शूटिंग पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. इससे कई सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग लटक गई है. ऐसे में कई सितारे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और मदद की गुहार लगा रहे हैं. मशहूर टीवी एक्टर अयूब खान (Ayub Khan) को लेकर भी ऐसी ही खबरें सुर्खियों में हैं. अयूब खान (Ayub Khan) ने हाल ही में टाइम्स नाऊ से बातचीत में कई बातों का खुलासा किया. उन्होंने इस दौरान बताया कि पिछले डेढ़ साल से कोई कमाई नहीं की है.

अयूब खान (Ayub Khan) ने इस दौरान कहा कि कोरोना से हर किसी का काम प्रभावित हुआ है. हर कोई संघर्ष कर रहा है. करीब डेढ़ साल हो गए हैं, मेरे पास कोई नियमित काम नहीं है. मैंने इन दिनों में कोई पैसा नहीं कमाया है और यह मेरे लिए सबसे बड़ी परेशानी है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो उनके सामने मदद मांगने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होगा. उन्होंने ये भी कहा कि उनका बैंक बैलेंस अब खत्‍म होने वाला है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अयूब खान (Ayub Khan) को लेकर आई यह खबर खूब वायरल हो रही है. फैन्स भी इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि अयूब खान ने 'उतरन', 'शक्‍त‍ि: अस्‍त‍ित्‍व के एहसास की' और 'रंजू की बेटियां' जैसे टीवी शो में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है. अयूब खान टीवी शो के अवाला कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे 'दिल चाहता है', 'एलओसी' और 'मेला' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.