विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2017

Bigg Boss: कैप्टन बनने को लेकर अर्शी खान ने शिल्पा शिंदे को सुनाई खरी-खोटी, देखें VIDEO

बिग बॉस सीजन 11 के 75वें दिन यानी आज घर के कैप्टन के लिए दावेदारों को चुना जाना है.

Bigg Boss: कैप्टन बनने को लेकर अर्शी खान ने शिल्पा शिंदे को सुनाई खरी-खोटी, देखें VIDEO
नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 11 के 75वें दिन यानी आज घर के कैप्टन के लिए दावेदारों को चुना जाना है. बिग बॉस ने इस हफ्ते हुए 'रोबोट और कर्मचारी' लग्जरी टास्क की विजेता टीम के कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, अर्शी खान और लव त्यागी को दो दावेदारों को आपसी सहमति से चुनने के लिए निर्देश दिया. जिस पर घर के गार्डेन एरिया में चारों कंटेस्टेंट ने आपसी सहमति करनी चाही, लेकिन 'क्वीन ऑफ कंट्रोवर्सी' अर्शी खान ने इस फिर से अड़गा लगा दिया. अर्शी का कहना है कि पिछले हफ्ते मुझे 'खैरात' में कप्तानी दी गई थी, इसलिए मुझे इस बार फिर अपने बलबूते कप्तानी चाहिए. वहीं शिल्पा ने भी इस हफ्ते कैप्टन बनने के लिए अपना नाम दिया, जिसपर दोनों के बीच काफी बहस हुई.

पढ़ें: Bigg Boss 11: हिना खान के पीछे पड़ा अनुष्का शर्मा का 'भाई', डाली ऐसी फोटो कि हो गईं बदनाम

अन्य दो कंटेस्टेंट विकास गुप्ता और लव त्यागी भी विजेता टीम में शामिल हैं. लव त्यागी ने भी कप्तानी की दावेदारी के लिए अपना लिया, जिस पर किसी ने न सुनी. शिल्पा ने जब कप्तानी की दावेदारी के लिए नाम उठाया. उन्होंने कहा कि अभी तक मैं कैप्टन नहीं बनी हूं और मुझे अब कप्तानी चाहिए. इस पर अर्शी खान भड़क उठीं और कहा कि शिल्पा अगले हफ्ते भी कप्तान बन सकती हैं. अगर ओवरऑल परफॉर्मेंस देखा जाए तो शिल्पा का ठीक नहीं था. इस पर जब शिल्पा ने जब अर्शी की तरफ देखा तो अर्शी ने कहा 'मुझे घूरिए मत, अपनी शक्ल उधर करो.'
बता दें कि टास्क में खराब परफॉर्मेंस के आधार पर घरवालों में आकाश ददलानी, प्रियांक शर्मा और हितेन तेजवानी को कालकोठरी की सजा मिली. वहीं बिग बॉस ने हिना खान को घरवालों के पुराने क्लिप्स दिखाएं, जिसपर हिना खान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के घर में आने पर जब खुद हिना खान रोने लगी थीं, तो शिल्पा शिंदे ने उनकी रोने की एक्टिंग करते हुए मजाक उड़ाया था. जिसका क्लिप देखकर काफी आग बबूला हुईं.VIDEO: बिग बॉस सीजन-11 में सलमान खान ने लगाए ठुमके


फिलहाल आज ये देखना होगा कि घर का अगला कैप्टन कौन बनता है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com