विज्ञापन

बिग बॉस 18 में जाने के बाद इस कंटेस्टेंट की लाइफ में आया बड़ा बदलाव, अब पढ़ने लगे पांच बार पढ़ने नमाज

बिग बॉस 18 से इविक्ट होने के बाद आरफीन खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी लाइफ में काफी बदलाव आया है.

बिग बॉस 18 में जाने के बाद इस कंटेस्टेंट की लाइफ में आया बड़ा बदलाव, अब पढ़ने लगे पांच बार पढ़ने नमाज
आरफीन खान ने बताया बिग बॉस 18 में पढ़ने लगे थे 5 बार नमाज
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Contestant: बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद कई लोगों की जिंदगी में बदलाव आया है, जो अच्छा भी है और बुरा भी है. ऐसा ही कुछ इस हफ्ते इविक्ट हुए दुबई बेस्ट माइंड कोच आरफीन खान के साथ हुआ है, जो कि ऋतिक रोशन के करीबी दोस्त हैं. उन्होंने शो से निकलने के बाद स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी में शो में हिस्सा लेने के बाद आए बदलाव और पत्नी सारा के गेम और उन्हें उकसाए जाने पर रिएक्शन दिया है. आरफीन से जब पूछा गया कि उनका और उनकी वाइफ का इमोशनल रूप से से टूट जाने से उनके क्लाइंट पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ेगा.

उन्होंने कहा, "मेरे ज़्यादातर ग्राहक 10 साल से मेरे साथ हैं. जब लोग मुझसे मिलेंगे, तो वे देखेंगे कि मैं टीवी शो से परे क्या हूं. इसके परिणाम बहुत अच्छे हैं, कम से कम लोग सवाल तो करेंगे. मेरे काम पर कोई नेगेटिव प्रभाव नहीं पड़ेगा. बिग बॉस में, मैंने दिन में 5 बार प्रार्थना करना शुरू कर दिया, जो मैंने सालों से नहीं किया था, यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी सफलता थी."

इविक्शन पर बात करते हुए आरफीन ने कहा कि उनका शो से एलिमिनेट होना सारा के बर्थडे पर उनके लिए तोहफा है. उन्होंने कहा, "मैं अपनी पत्नी के साथ अपने रिश्ते को लेकर बहुत प्रतिस्पर्धी हूं, हमारे बीच कोई इनसिक्योरिटी नहीं है. हमने यह फैसला किया और उस घर में हमारा रिश्ता और भी मजबूत हो गया है."

आगे आरफीन ने यह भी बताया कि उन्हें घर में कई बार टारगेट किया गया है. वहीं बिग बॉस द्वारा सुनाई गई रिकॉर्डिंग वह गलत तरीके से पेश की गई. उन्होंने अपनी वाइफ को कमजोर नहीं कहा था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: