विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2024

अनुपमा में 15 साल का आएगा लीप! अनुपमा नहीं इस किरदार पर टिकी होगी कहानी

अनुपमा सीरियल में एक के बाद एक एक्टर के शो को अलविदा कहने के बाद मेकर्स ने जनरेशन लीप लाने की तैयारी कर ली है.

अनुपमा में 15 साल का आएगा लीप! अनुपमा नहीं इस किरदार पर टिकी होगी कहानी
Anupamaa Leap: अनुपमा में आएगा 15 साल का लीप
नई दिल्ली:

2020 में शुरू हुआ अनुपमा सीरियल टीवी की टीआरपी लिस्ट में टॉप करने वाले शोज में से एक है. इसकी कहानी शुरू से अब तक अनुपमा एक गृहणी पर टिकी है, जो पहले तलाक, फिर दूसरी शादी और अपने सपनों को पूरा करने की जर्नी को दिखाती आ रही है. लेकिन अब जब सुधांशू पांडे और मदालसा शर्मा जैसे एक्टर्स ने शो को अलविदा कह दिया है तो मेकर्स शो में जनरेशन लीप लाने की तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, शो की कहानी लीप के बाद काजल नाम के किरदार पर टिकी हुई नजर आएगी. 

रिपोर्ट्स की मानें तो 15 साल का लीप अनुपमा शो में आएगा, जबकि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना शो का हिस्सा रहेंगे. वहीं ज्यादातर किरदार शो को अलविदा कह देंगे. वहीं शो की नई लीड काजल नाम के किरदार पर आधारित होगी. इसके लिए मेकर्स एक स्वतंत्र, उत्साही, मौज-मस्ती पसंद और इमोशनल व्यक्ति निभाने के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं. 

रिपोर्ट में सोर्स ने बताया, "काजल एक स्वतंत्र और साहसी लड़की होगी, लेकिन उसके अंदर बहुत सारी भावनाएं छिपी होंगी. निर्माता काजल के लिए एक दुखद कहानी लिख रहे हैं, जिसने अपनी मां की गलती के कारण अपने पिता को खो दिया है और इस तरह वह उनके प्रति काफी उदासीन है. वह अपने पिता की मौत के लिए अपनी मां को जिम्मेदार मानती है और इसलिए उनसे दूर जा रही है. वह अपने पिता के खोए हुए सपने को पूरा करना चाहती है. वह एक ऐसी लड़की है जो गरीबों की मदद करने का तरीका खोज लेती है और गरीबों की मदद करने के लिए अमीर लोगों को भी धोखा दे सकती है."

बता दें, लेटेस्ट ट्रैक में मीनू और सागर की शादी के कारण सीरियल की कहानी में नया मोड़ आ गया है. क्योंकि एक बार फिर अनुपमा के खिलाफ शाह फैमिली हो गई है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: